हनुमानगढ़. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि अध्यादेशों के खिलाफ देशभर सहित हनुमानगढ़ में भी किसान और राजनैतिक पार्टियां विरोध कर रही हैं. वहीं, गुरुवार को दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में हनुमानगढ़ माकापा नेताओं, कार्यकर्ताओं और किसानों की ओर से राज्य हाईवे पर स्थित मशरूमवाला गांव के पास चक्का जाम किया गया. हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर कार्यालय के मुख्य मार्ग पर माकापा कार्यकर्ताओं की ओर से रास्ता रोक कर घण्टों प्रदर्शन किया गया.
![हनुमानगढ़ की ताजा हिंदी खबरें, कृषि कानून का विरोध, Agricultural ordinance](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/raj-hmh-02-cpi-m-agitation-against-agricultural-laws-rjc10214_03122020160545_0312f_1606991745_408.jpg)
केंद्र सरकार की ओर से पारित 3 कृषि कानूनों को किसान, मजदूर और व्यापारी वर्ग को बर्बाद कर देने वाला कानून बताते हुए बड़ी कम्पनियों को इसका फायदा देने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार विशेष सत्र बुलाकर इस कानून को वापस ले या इसमें एमएसपी की गारंटी नहीं देती है तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस का अमला भी मौके पर तैनात रहा.
वहीं, प्रदर्शन के दौरान मुख्य स्टेट हाईवे बन्द होने के कारण आमजन और खासकर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अब देखने वाली बात होगी कि किसान नेताओं और केंद्र सरकार के नुमाइंदों के बीच चल रही वार्ता में क्या निर्णय निकल कर आता है.