हनुमानगढ़. प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हनुमानगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. जिले के सबसे बड़े हनुमानगढ़ टाउन स्थित जिला अस्पताल में कोविड-19 की जांच के लिए RTPCR लैब शुरू हो गई है. इसका लाभ ये होगा की 24 घंटों के अंदर जांच रिपोर्ट जिलेवासियों को मिल जाएगी. इसकी जानकारी पीएमओ एमपी शर्मा ने दी.
पढ़ें: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा...पुलिस ने 5 युवतियों और एक ग्राहक को दबोचा
जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेस चेन रिएक्शन) टेस्ट लैब शुरू हो गई है. लैब में पहले दिन 150 से अधिक सैम्पलों की जांच की गई. इससे पहले हनुमानगढ़ के सैंपल जांच के लिए बीकानेर की लैब में जाते थे. जिनकी रिपोर्ट आने में 3 दिन लग जाते थे अब केवल 24 घंटों के अदंर ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी.
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आईसीएमआर की ओर से लैब की आईडी जनरेट हो गई है. इससे पहले ट्रायल भी सफल रहा, जिसके बाद लैब पूरी तरह से फंक्शनल हो गई है. एक बैच में एक आरटीपीसीआर मशीन से 96 सैंपल की जांच हो सकेगी. हालांकि यहां पर 2 मशीनें लगाई गई हैं. अधिकारियों के मुताबिक सैंपल आरटीपीसीआर लैब में लगने के बाद रिपोर्ट आने में करीब पौने दो घंटे का समय लगता है. जिससे 24 घंटे में 1 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो सकती है.
पीएमओ शर्मा ने बताया कि आरटीपीसीआर लैब को चालू कर दिया गया है. लैब के अंदर कोई सैंपल नहीं लिया जाएगा, जिलेभर से सैंपल यहां पहुंचेंगे. लैब के अंदर सिर्फ ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की ही इंट्री होगी. बाकी चाहे कोई स्वास्थ्यकर्मी ही क्यों न हो उसकी इंट्री पर भी बैन होगा.