हनुमानगढ़. कारोना गाइडलाइन और चुनाव निष्पक्षता पूर्ण तरीके से करवाने के लिए प्रशासन द्वारा मतदान दल के कार्मिक और पुलिसकर्मियों को मतदान स्थल पर मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने और सैनिटाइडर का उपयोग करने के साथ साथ थर्मल स्कैनिंग भी हर मतदान केन्द्र पर प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया. पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे और चौथे चरण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जिले में लगाए चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी आशुतोष ओझा जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और एसपी राशि डोगरा द्वारा स्वेदनशील बूथों का निरक्षण किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो चरण में और तृतीय चरण में कही भी विवाद की स्थिति नहीं बनी और एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. लिहाजा ये उम्मीद करते हैं कि हनुमानगढ़ पंचायत में चौथे चरण का चुनाव भी कुशलतापूर्वक संपन्न करवाएंगे.
यह भी पढ़ें- किसानों से वार्ता के लिए केंद्र सरकार ने बहुत देर कर दी : सीएम गहलोत
जाकिर हुसैन ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान हेतु संगरिया के लिए 136 मतदान दल तैनात रहे. कुल 14 दलों को रिजर्व रखा गया है. वहीं टिब्बी के लिए 177 मतदान दल तैनात रहे. कुल 18 रिजर्व दल रखे गए हैं. संगरिया के लिए 10 जोनल मजिस्ट्रेट और टिब्बी के लिए कुल 13 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. संगरिया में कुल 90305 मतदाता हैं और टिब्बी में 118947 कुल मतदाता हैं, जिनमें से शाम 5 बजे तक 71.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.