ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: कृषि कानूनों के विरोध में जलाई गई अध्यादेशों की प्रतियां - Rajasthan News

केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हनुमानगढ़ में कांग्रेस और अन्य विरोधी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में अध्यादेशों की प्रतियां जलाकर विरोध किया गया.

हनुमानगढ़ में कृषि कानून का विरोध, Opposition to agricultural law in Hanumangarh
कृषि कानूनों का विरोध
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:56 PM IST

हनुमानगढ़. केंद्र सरकार की लाए गए किसान कानूनों का विपक्ष देश भर में विरोध कर रहा है. प्रदेश में भी कांग्रेस की ओर से लगातार कृषि कानूनों का विरोध जारी है. हनुमानगढ़ जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने टिब्बी व मक्कासर गांव में पहुंचकर अध्यादेशों की कॉपियां जलाई और केंद्र सरकार का जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही अध्यादेश को वापिस लेने की मांग की. वहीं संगरिया और टिब्बी क्षेत्र के राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अध्यादेश के खिलाफ पैदल किसान जागृति रैली निकाली.

ये पढ़ें: बजरी व खनन माफिया से मिलीभगत के चलते 4 कांस्टेबल निलंबित

वही प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के तहसील अध्यक्ष किसानों का साथ नहीं मिलने से बौखला गए. अपना आपा खोते हुएसुरेंद्र खद्दा भाषण के दौरान किसानों पर ही बरस पड़ें. विरोध प्रदर्शन में न जुड़ने पर उन्होंने किसानों को जम कर कोसा. क्षेत्र में इन विरोध प्रदर्शनों में राजनीतिक पार्टियां, किसानों को सम्पूर्ण समर्थन के साथ नहीं जोड़ पा रही है. नेता हर सभा और प्रदर्शन में किसानों को जुड़ने की अपील करते नजर आते है.

ये पढ़ें: भरतपुर: आधी रात को ATM मशीन उखाड़ने का प्रयास, लोगों की आवाजाही होती देख भागे बदमाश

बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयकों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिया है. जिसके बाद अब ये विधेयक कानून बन गए हैं. वहीं विपक्ष की ओर से संसद के दोनों सदनों में इस बिल के पास होने के बाद से ही विपक्ष और किसान नेता इसका विरोध करते नजर आर रहे हैं. विपक्ष के विरोध के बावजूद सरकार ने बिल पास करवाकर उस पर राष्ट्रपति के हास्ताक्षर करवा लिए.

हनुमानगढ़. केंद्र सरकार की लाए गए किसान कानूनों का विपक्ष देश भर में विरोध कर रहा है. प्रदेश में भी कांग्रेस की ओर से लगातार कृषि कानूनों का विरोध जारी है. हनुमानगढ़ जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने टिब्बी व मक्कासर गांव में पहुंचकर अध्यादेशों की कॉपियां जलाई और केंद्र सरकार का जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही अध्यादेश को वापिस लेने की मांग की. वहीं संगरिया और टिब्बी क्षेत्र के राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अध्यादेश के खिलाफ पैदल किसान जागृति रैली निकाली.

ये पढ़ें: बजरी व खनन माफिया से मिलीभगत के चलते 4 कांस्टेबल निलंबित

वही प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के तहसील अध्यक्ष किसानों का साथ नहीं मिलने से बौखला गए. अपना आपा खोते हुएसुरेंद्र खद्दा भाषण के दौरान किसानों पर ही बरस पड़ें. विरोध प्रदर्शन में न जुड़ने पर उन्होंने किसानों को जम कर कोसा. क्षेत्र में इन विरोध प्रदर्शनों में राजनीतिक पार्टियां, किसानों को सम्पूर्ण समर्थन के साथ नहीं जोड़ पा रही है. नेता हर सभा और प्रदर्शन में किसानों को जुड़ने की अपील करते नजर आते है.

ये पढ़ें: भरतपुर: आधी रात को ATM मशीन उखाड़ने का प्रयास, लोगों की आवाजाही होती देख भागे बदमाश

बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयकों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिया है. जिसके बाद अब ये विधेयक कानून बन गए हैं. वहीं विपक्ष की ओर से संसद के दोनों सदनों में इस बिल के पास होने के बाद से ही विपक्ष और किसान नेता इसका विरोध करते नजर आर रहे हैं. विपक्ष के विरोध के बावजूद सरकार ने बिल पास करवाकर उस पर राष्ट्रपति के हास्ताक्षर करवा लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.