हनुमानगढ़. जिले में स्केटिंग के खिलाड़ियों ने बड़े अनोखे तरीके से विधायक के सामने स्केटिंग ग्राउंड बनवाने की मांग रखी. स्केटिंग व रंग-बिरंगे गुब्बारे लेकर विधायक के पास पहुंचे. जंक्शन स्थित गांधी नगर में बने अंडर पास के उद्घाटन में शामिल होने के लिए स्थानीय विधायक विनोद चौधरी पहुंचे थे, जहां स्केटिंग खिलाड़ी बच्चों ने विधायक से स्केटिंग ग्राउंड की मांग की.
सूर्यवंशी स्पोर्ट्स एकेडमी के छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी एकेडमी से नवनिर्मित अंडर पास से स्केटिंग करते हुए उद्घाटन स्थल तक पहुंचे और बच्चों सहित उनके कोच ने विधायक के सामने स्केटिंग ग्राउंड बनाने की मांग रखी. उनका कहना था कि बच्चे विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मेहनत व लगन से स्केटिंग में कई मेडल हासिल कर चुके हैं. अगर ग्राउंड बनता है, तो बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा सकते हैं. वहीं विधायक महोदय ने बच्चों को ग्राउंड बनवाने का आश्वासन दिया.
पढ़ें- राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर बीजेपी ने साधा निशाना
जंक्शन रेलवे लाइन के उस पार के नागरिक अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर 2012 से आंदोलनरत थे. यहां की आबादी को मुख्य बाजार में आने-जाने के लिए तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसी वजह से ज्यादातर नागरिक रेलवे लाइन को पार कर मुख्य बाजार की तरफ आते हैं. ऐसे में इस इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से अब तक एक दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं.