हनुमानगढ़. नगर निकाय चुनावों से पहले लोगों से जो वायदे गणेश राज बंसल ने किए थे, उनको पूरा करने के लिए उन्होंने शहर का जायजा लेना शुरू कर दिया है. शहर के विकास की कड़ी में सभापति गणेश राज बंसल ने हनुमानगढ़ टाउन बस स्टैंड का जायजा लिया.
आपको बता दें कि जहां पर बस स्टैंड का जीर्णोद्धार चल रहा है, वहां पर निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. पूरे बस स्टैंड में सीसी रोड बनाई गई है और जो शैड बनाया जा रहा है, उसके लिए दुकानदारों ने मांग की थी कि शैड को और बड़ा किया जाए. इसके चलते सभापति गणेश राज बंसल ने अधिकारियों के साथ टाउन बस स्टैंड पहुंच जायजा लिया और जो-जो कमियां बस स्टैंड के निर्माण कार्य में थी, उसको पूरा करवाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- सदन में आपणा सांसद : डॉ. मनोज राजोरिया ने गहलोत सरकार घेरा, निहाल चंद ने मोदी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े
सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि लोगों से जो वायदे किए गए हैं, वह सब पूरा करवाएंगे और जो दुकानदारों ने समस्या रखी थी उसको भी वे दूर करवा रहे हैं. वहीं नगर परिषद आयुक्त शैलेंद्र गोदारा का कहना है कि सभापति गणेश राज बंसल ने कई आदेश दिए हैं, उनकी आदेशों की पालना जल्द की जाएगी. सभापति बनने से पहले गणेश राज बंसल ने लोगों से काफी वायदे किए थे कि शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और अपने वादों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना कार्य भी शुरू कर दिया है. इसकी पहली कड़ी में हनुमानगढ़ टाउन के बस स्टैंड के दुकानदारों ने से समस्या रखी थी, उसको दूर करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों को उम्मीद है कि गणेश राज बंसल ने जो वादे किए थे, वह अवश्य पूरे होंगे क्योंकि सरकार राज्य में वर्ष की है और बोर्ड भी अब कांग्रेस का है.