ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ के भादरा में कार्यवाहक पालिकाध्यक्ष बलवंत सैनी पर क्यों दर्ज हुआ केस, जानिए - हनुमानगढ़ न्यूज

जिले की भादरा नगरपालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष बलवंत सैनी पर इस्लाम कुरैशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बलवंत सैनी के खिलाफ भादरा थाने में केस भी दर्ज कराया है.

Bhadra Acting Municipal President, भादरा नगरपालिका कार्यवाहक अध्यक्ष
भादरा में कार्यवाहक पालिकाध्यक्ष बलवंत सैनी दर्ज हुआ केस
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 11:03 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की भादरा नगरपालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष बलवंत सैनी पर भादरा थाने में केस दर्ज किया गया है. इस्लाम कुरैशी ने बलवंत सैनी पर तीसरी सन्तान के तथ्य छुपाने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने बलवीर सैनी और उनकी पत्नी को आरोपी बनाया है.

पढ़ेंः लगातार तीन भर्तियों में खाली रहे सहरिया वर्ग के पदों को सामान्य से क्यों नहीं भराः राजस्थान हाई कोर्ट

इससे पूर्व भादरा पालिकाध्यक्ष हाजी दाऊद थे. जिनका कुछ समय पहले निधन हो गया था. दाऊद के निधन और हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने अगले अध्यक्ष नियुक्त होने तक बलवंत सैनी को नगरपालिका भादरा के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने के आदेश 3 दिन पहले ही जारी किए थे.

पढ़ेंः हारने के बाद खामोश थे मानवेंद्र सिंह...बाहर निकलते ही PM Modi को बनाया निशाना...जानें क्या कहा

स्वायत शासन विभाग के निदेशक दीपक नन्दी के आदेशानुसार बलवंत सैनी ने नगरपालिका भादरा के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कर लिया था. बुधवार को तथ्यों में तीसरी संतान छुपाने के कथित मामले में भादरा थाना में कार्यवाहक अध्यक्ष बलवंत सैनी और उनकी पत्नी दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. भादरा पुलिस इसकी जांच कर रही है. बलवंत सैनी की पत्नी पूर्व पार्षद रह चुकी हैं.

हनुमानगढ़. जिले की भादरा नगरपालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष बलवंत सैनी पर भादरा थाने में केस दर्ज किया गया है. इस्लाम कुरैशी ने बलवंत सैनी पर तीसरी सन्तान के तथ्य छुपाने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने बलवीर सैनी और उनकी पत्नी को आरोपी बनाया है.

पढ़ेंः लगातार तीन भर्तियों में खाली रहे सहरिया वर्ग के पदों को सामान्य से क्यों नहीं भराः राजस्थान हाई कोर्ट

इससे पूर्व भादरा पालिकाध्यक्ष हाजी दाऊद थे. जिनका कुछ समय पहले निधन हो गया था. दाऊद के निधन और हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने अगले अध्यक्ष नियुक्त होने तक बलवंत सैनी को नगरपालिका भादरा के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने के आदेश 3 दिन पहले ही जारी किए थे.

पढ़ेंः हारने के बाद खामोश थे मानवेंद्र सिंह...बाहर निकलते ही PM Modi को बनाया निशाना...जानें क्या कहा

स्वायत शासन विभाग के निदेशक दीपक नन्दी के आदेशानुसार बलवंत सैनी ने नगरपालिका भादरा के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कर लिया था. बुधवार को तथ्यों में तीसरी संतान छुपाने के कथित मामले में भादरा थाना में कार्यवाहक अध्यक्ष बलवंत सैनी और उनकी पत्नी दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. भादरा पुलिस इसकी जांच कर रही है. बलवंत सैनी की पत्नी पूर्व पार्षद रह चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.