हनुमानगढ़. शहर में बढ़ती चोरियों से आमजन में आक्रोश है. इसी आक्रोश के चलते गुरुवार को हनुमानगढ़ जंक्शन के भगत सिंह चौक पर व्यापारियों ने चक्का जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही चोरी पर लगाम नहीं लगाई गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का आरोप है कि हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बाजार से 1 महीने पहले कार चोरी हुई थी. ऐसे में कार चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी, लेकिन इतने समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली है. यहां तक कि पुलिस को सभी सबूत दे दिए गए है. फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
व्यापारियों का कहना है कि शहर में लगातार चोरियां बढ़ रही है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. इसलिए उन्होंने चक्का जाम किया है. वहीं कहा कि अगर जल्द ही चोरों पर लगाम नहीं लगी और जल्द ही कार चोर नहीं पकड़ा गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ेंः जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गैस कटर से काटकर ATM से लाखों रुपए की चोरी
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि आरोपी का पता लगा लिया गया है और उनके गिरफ्तारी के लिए टीम भी बनाई गई है. हरियाणा पंजाब में टीमें भेजी गई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि 5 दिनों के अंदर-अंदर चोर को पकड़ लिया जाएगा.