हनुमानगढ़. जंक्शन की सादुल ब्रांच नहर में पेयजल के लिए स्टोरेज किए पानी में लाश तैरती हुई मिली. मौके पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने लाश नहर से निकलवाई. जक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने जानकारी दी कि सूचना मिली थी कि सादुल ब्रांच नहर में एक व्यक्ति की लाश तैर रही है.
सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाला गया. ये शव कहां से आया और किसका है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. शव की हालात काफी खराब हो चुकी है. पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
यह भी पढ़ें: सीकर: विवादित श्मशान भूमि में शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, प्रशासन ने करवाई समझाइश
नहरबंदी के दौरान हनुमानगढ़ में नहरों में पेयजल को स्टोरेज किया जा रहा है. स्टोरेज के दौरान गंदा पानी नागरिकों को पेयजल के रूप में वितरित किया जा रहा है. वहीं नहरों में लाशें आने से स्थिति गम्भीर बनी हुई है और नागरिकों को गन्दे और बदबूदार पेयजल के साथ लाशों वाला पानी भी पीना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: टोंक: शादी के 5 दिन बाद कुएं में मिला विवाहिता का शव
ऐसे में एक तरफ जहां कोरोना महामारी फैली हुई है और प्रदूषित पानी से कोरोना फैलने की बात कही जा रही है. वहीं इस तरह का प्रदूषित पानी पीने से कोरोना फैलेगा. साथ ही ऐसा कर जलदाय विभाग नागरिकों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ कर रहा है.