हनुमानगढ़. राजस्थान आवासन मंडल के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आवासन मंडल की ओर से मनाए जा रहे स्वर्ण जयंती समारोह के तहत शनिवार को हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नंबर 5 स्थित सामुदायिक केंद्र में विशाल रक्तदान, देहदान, नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया.
पढ़ें- हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप की टक्कर में 6 की मौत, 2 घायल
इस रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी उत्साह से रक्तदान किया. वहीं, मृत्यु उपरांत अंगदान नेत्रदान देहदान के लिए पंजीयन करवाया. शिविर में राजकीय ब्लड बैंक की टीम की ओर से 122 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया और श्री जगदंबा अंध विद्यालय की टीम की ओर से नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरवाए गए.
इसके अलावा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार जीतू और मोहम्मद रफी ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुतियां पेश कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया. आवासन मंडल के अधिशासी अभियंता चंद्रमोहन ने बताया, कि हेल्पलाइन के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.
साथ ही उन्होंने बताया, कि राजस्थान आवासन मंडल के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह पर देश के समाज जिला मुख्यालय पर मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया, कि प्रदेश मुख्यालय की ओर से पूरे प्रदेश में 5 हजार यूनिट और हनुमानगढ़ को सौ यूनिट रन का लक्ष्य दिया गया है और उन्होंने 122 यूनिट रक्त संग्रह किया है.
पढ़ें- हनुमानगढ़ः थानाधिकारी के नाम पर ट्रक यूनियन के प्रधान से 16 लाख 36 हजार रुपए ठगी
रक्तदान शिविर के साथ-साथ लोगों ने नेत्रदान, देहदान, अंगदान के पंजीकरण भी करवाए. साथ ही संकल्प लिया, कि आगे से वो भी इस तरह के रक्तदान करते रहेंगे और लोगों को भी जागरूक करेंगे, क्योंकि गरीबों के लिए आसानी से रक्त मिलना मुश्किल होता है और रक्तदान से उन गरीबों की मदद होगी, जो किसी बीमारी या दुर्घटना के समय तत्काल रक्त खरीदने में असमर्थ होते हैं.