ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: लॉकडाउन के बीच ड्यूटी निभा रहे 'कोरोना योद्धाओं' को भाजपा दे रही अभिनंदन पत्र - अभिनंदन पत्र

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विश्वभर में हाहाकार मचा हुआ है. अलग-अलग देशों में लॉकडाउन है. देश में भी लॉकडाउन चल रहा है. इस लॉकडाउन में जो लोग अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, उनके हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हनुमानगढ़ जिला में अभिनंदन पत्र दिए गए.

हनुमानगढ़ की खबर, greeting letters to people
पुलिसकर्मी को अभिनंदन पत्र देते पार्टी कार्यकर्ता
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 7:03 PM IST

हनुमानगढ़. करोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर कुछ लोग लगातार काम कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे लोगों के हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को आह्वान किया है कि वे इनका हौसला अफजाई करें. इसलिए हनुमानगढ़ में भाजपा द्वारा पुलिस अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों का अभिनंदन पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया.

लॉकडाउन के बीच अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं लोगों को भाजपा दे रही अभिनंदन पत्र

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दीपक आदि के मुताबिक वो अलग-अलग पुलिस थाने में जाकर थाना अधिकारियों का अभिनंदन पत्र देकर सम्मान कर रहे हैं. साथ ही दूसरे लोगों को भी सम्मान कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस अभिनंदन पत्र से कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा. साथ ही कोरोना जैसी महामारी में लड़ने वालों को हौसला मिलेगा.

पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान दुकान में गुपचुप तरीके से मिठाई बनाने पर कार्रवाई, हलवाई पर मुकदमा दर्ज

निश्चित तौर पर इस महामारी से जो लोग लड़ रहे हैं और जो लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, उनका हौसला बढ़ाना भी काफी जरूरी है. हनुमानगढ़ में पुलिसकर्मियों का अलग-अलग कॉलोनी में पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया जा रहा है और उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है.

हनुमानगढ़. करोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर कुछ लोग लगातार काम कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे लोगों के हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को आह्वान किया है कि वे इनका हौसला अफजाई करें. इसलिए हनुमानगढ़ में भाजपा द्वारा पुलिस अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों का अभिनंदन पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया.

लॉकडाउन के बीच अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं लोगों को भाजपा दे रही अभिनंदन पत्र

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दीपक आदि के मुताबिक वो अलग-अलग पुलिस थाने में जाकर थाना अधिकारियों का अभिनंदन पत्र देकर सम्मान कर रहे हैं. साथ ही दूसरे लोगों को भी सम्मान कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस अभिनंदन पत्र से कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा. साथ ही कोरोना जैसी महामारी में लड़ने वालों को हौसला मिलेगा.

पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान दुकान में गुपचुप तरीके से मिठाई बनाने पर कार्रवाई, हलवाई पर मुकदमा दर्ज

निश्चित तौर पर इस महामारी से जो लोग लड़ रहे हैं और जो लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, उनका हौसला बढ़ाना भी काफी जरूरी है. हनुमानगढ़ में पुलिसकर्मियों का अलग-अलग कॉलोनी में पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया जा रहा है और उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.