हनुमानगढ़. करोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर कुछ लोग लगातार काम कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे लोगों के हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को आह्वान किया है कि वे इनका हौसला अफजाई करें. इसलिए हनुमानगढ़ में भाजपा द्वारा पुलिस अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों का अभिनंदन पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया.
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दीपक आदि के मुताबिक वो अलग-अलग पुलिस थाने में जाकर थाना अधिकारियों का अभिनंदन पत्र देकर सम्मान कर रहे हैं. साथ ही दूसरे लोगों को भी सम्मान कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस अभिनंदन पत्र से कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा. साथ ही कोरोना जैसी महामारी में लड़ने वालों को हौसला मिलेगा.
पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान दुकान में गुपचुप तरीके से मिठाई बनाने पर कार्रवाई, हलवाई पर मुकदमा दर्ज
निश्चित तौर पर इस महामारी से जो लोग लड़ रहे हैं और जो लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, उनका हौसला बढ़ाना भी काफी जरूरी है. हनुमानगढ़ में पुलिसकर्मियों का अलग-अलग कॉलोनी में पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया जा रहा है और उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है.