हनुमानगढ़. जिले में पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होनी है. जिसके तहत 10 दिसंबर को जिला प्रमुख व पंचायत समिति प्रधान और 12 दिसंबर को उप जिला प्रमुख और उप प्रधान की घोषणा होगी. परिणामों से पहले भाजपा व कांग्रेस ने जिला प्रमुख व प्रधान पद के लिए जोड़तोड़ शुरू कर दिया है.
जिसके चलते कांग्रेस विधायक चौधरी विनोद कुमार के निवास स्थान पर मीटिंग रखी गई. इस मीटिंग में चौधरी विनोद कुमार, कांग्रेसी नेता व जिप व पंस का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी शामिल हुए. साथ ही दूसरी ओर ऐसी एक बैठक भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास स्थान पर हुई. इस मीटिंग के पश्चात प्रत्याशियों को कांग्रेस विधायक के निवास स्थान से बसों से सीधा अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.
पढ़ें: BJP लाख कोशिश कर ले...अशोक गहलोत का बाल भी बांका नहीं कर सकती : बैरवा
इन बसों में प्रत्याशियों के परिजन व छोटे-छोटे बच्चे भी साथ में रहे. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने काफी सजगता से लिस्ट में नाम जांच कर प्रत्याशियों को बसों में बिठाया. बता दें कि इस मामले को लेकर विधायक विनोद कुमार से सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि उनके सभी प्रत्याक्षी जीतेंगे व उन्हें बाड़ाबंदी की जरुरत नहीं है.
कांग्रेस व भाजपा के साथ-साथ माकपा, आप व अन्य दल भी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इससे पहले जिला प्रमुखी व प्रधान के पदों की तो जिला परिषद में जिला प्रमुख भाजपा का पंचायत समिति प्रधान कांग्रेस का था. वहीं, गांव, घरों से लेकर चौपालों तक एक ही चर्चा का विषय है कि इस बार गांव की सरकार पर कौन सी पार्टी काबिज होगी.