हनुमानगढ़. जंक्शन के वार्ड 12 में बुधवार रात को ट्रक यूनियन के प्रधान जुगल राठी के घर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. हमले में जुगल राठी की घर के बाहर खड़ी गाड़ी को हमलावरों ने तोड़ दिया. वहीं इस वारदात की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
बता दें कि यह घटना रात के करीब 12 बजे की है. यूनियन के प्रधान जुगल राठी के अनुसार ट्रक यूनियन के किसी मसले को लेकर उनके घर पर हमला किया गया है. माल भरी गाड़ी जो कि चित्तौड़गढ़ से हनुमानगढ़ आती है, उन गाड़ियों को यहां यूनियन के द्वारा माल भराने नहीं दिया जाता क्योंकि यह यूनियन का नियम है. इसी के चलते ट्रांसपोर्ट की ओर से उन पर दबाव बनाया जा रहा था कि उन गाड़ियों को यहां चलने दिया जाए और भरने दिया जाए.
पढ़ेंः हनुमानगढ़: मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी, लोगों ने क्या कहा खुद सुनिये
साथ ही बताया कि इस पर यूनियन की एक बैठक होनी थी. लेकिन बैठक से पहले देर रात्रि कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया. वहीं हमले से पहले गुलाटी के पास मनी नाम के युवक का फोन आता है और उन्हें मिलने के लिए कहता है. लेकिन उन्होंने ने उसे मना कर दिया. जिसके बाद वो लोग उनके घर के बाहर आ जाते है और उनकी गाड़ी पर डंडों से हमला करते है.
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है और सीसीटीवी के मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही गुलाटी की मांग है कि जिन लोगों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है, उनकी गाड़ी को तोड़ा है और साथ ही उनको मारने की धमकी दी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए नहीं तो यूनियन धरना प्रदर्शन करेगी.
पढ़ेंः पाकिस्तान से आए अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का हनुमानगढ़ में जोरदार स्वागत
वह इस मामले में जंक्शन थाना प्रभारी धीरेंद्र शेखावत का कहना है कि रात्रि गश्त के दौरान उनके पास कॉल आया था कि जुगल राठी के घर पर हमला बोल दिया गया है. जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही कहा कि सीसीटीवी में नजर आ रहा युवक नवीन गुर्जर निवासी चित्तौड़गढ़ की तलाश की जा रही है. वहीं हमलावरों के पास जो गाड़ी थी उसके लिए नाकाबंदी भी करवाई गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि इस घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है. सीसीटीवी से साफ है कि युवक जुगल राठी को मारने के लिए ही पहुंचे थे लेकिन गनीमत रही कि जो राठी अपने घर से बाहर नहीं निकले. अब देखना होगा कि पुलिस मामले में कब तक कार्रवाई करती है और कब आरोपियों को गिरफ्तार करती है.