ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ नगर परिषद के उपसभापति बने अनिल खीचड़

हनुमानगढ़ नगर परिषद में उपसभापति पद पर कांग्रेस के अनिल खीचड़ ने जीत हासिल की है. अनिल के सामने कांग्रेस के ही बागी असलम टाक ने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा था. अनिल खीचड़ को 34 मत मिलें और वे विजयी रहें.

deputy chairman of Hanumangarh, हनुमानगढ़ नगर परिषद, हनुमानगढ़ न्यूज, Anil Khichar
उपसभापति पद पर कांग्रेस के अनिल खीचड़ ने की जीत हासिल
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 7:45 PM IST

हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ नगर परिषद पर सभापति और उपसभापति दोनों पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. सभापति पद पर जहां कांग्रेस के गणेश राज बंसल ने जीत दर्ज की. वहीं बुधवार को उपसभापति पद पर अनिल खीचड़ को जीत मिली है.

उपसभापति पद पर कांग्रेस के अनिल खीचड़ ने की जीत हासिल

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी सुनील अमलानी ने भाजपा से पर्चा भरा. कांग्रेस से बागी हुए असलम टाक ने जब निर्दलीय पर्चा भरा तो भाजपा ने अपना पर्चा उठा लिया. इस मुकाबले में अनिल खीचड़ को 60 में से 34 मत मिलें. असलम टाक को 25 मत मिलें. जबकि एक मत खारिज हो गया. चुनाव परिणाम के बाद अनिल खीचड़ को उपखंड अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. इसके बाद समर्थकों ने गुलाल और ढ़ोल के साथ खीचड़ का स्वागत किया.

अनिल खीचड़ ने कहा कि शहर में जो समस्याएं हैं, जिस तरह से आवारा पशुओं की समस्या शहर में हैं. वे उन्हें प्राथमिक रूप से दूर करेंगे. साथ ही निश्चित तौर पर जहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है और हनुमानगढ़ में बोर्ड भी कांग्रेस का बना है. शहर का विकास अवश्य होगा. लोगों ने उनसे जो उम्मीदें की है, उनकी उम्मीदों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

यह भी पढे़ं. अजित पवार बोले - NCP में हूं और रहूंगा, फडणवीस बोले - सही समय पर देंगे जवाब

कांग्रेस में उपसभापति पद के लिए काफी दावेदार थे. लेकिन विधायक चौधरी विनोद कुमार की सहमति अनिल खीचड़ के नाम पर बनी. इसके बाद में कांग्रेस के ही असलम टाक ने बागी तेवर दिखाए और निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा. लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई. अब सभापति पद और उपसभापति पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. इन चुनावों में 60 में से कांग्रेस को 36 सीटें नसीब हुई थी और भाजपा के हाथ 18 सीटें लगी और निर्दलीयों के 6 सीट लगी थी. ऐसे में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय था.

हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ नगर परिषद पर सभापति और उपसभापति दोनों पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. सभापति पद पर जहां कांग्रेस के गणेश राज बंसल ने जीत दर्ज की. वहीं बुधवार को उपसभापति पद पर अनिल खीचड़ को जीत मिली है.

उपसभापति पद पर कांग्रेस के अनिल खीचड़ ने की जीत हासिल

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी सुनील अमलानी ने भाजपा से पर्चा भरा. कांग्रेस से बागी हुए असलम टाक ने जब निर्दलीय पर्चा भरा तो भाजपा ने अपना पर्चा उठा लिया. इस मुकाबले में अनिल खीचड़ को 60 में से 34 मत मिलें. असलम टाक को 25 मत मिलें. जबकि एक मत खारिज हो गया. चुनाव परिणाम के बाद अनिल खीचड़ को उपखंड अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. इसके बाद समर्थकों ने गुलाल और ढ़ोल के साथ खीचड़ का स्वागत किया.

अनिल खीचड़ ने कहा कि शहर में जो समस्याएं हैं, जिस तरह से आवारा पशुओं की समस्या शहर में हैं. वे उन्हें प्राथमिक रूप से दूर करेंगे. साथ ही निश्चित तौर पर जहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है और हनुमानगढ़ में बोर्ड भी कांग्रेस का बना है. शहर का विकास अवश्य होगा. लोगों ने उनसे जो उम्मीदें की है, उनकी उम्मीदों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

यह भी पढे़ं. अजित पवार बोले - NCP में हूं और रहूंगा, फडणवीस बोले - सही समय पर देंगे जवाब

कांग्रेस में उपसभापति पद के लिए काफी दावेदार थे. लेकिन विधायक चौधरी विनोद कुमार की सहमति अनिल खीचड़ के नाम पर बनी. इसके बाद में कांग्रेस के ही असलम टाक ने बागी तेवर दिखाए और निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा. लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई. अब सभापति पद और उपसभापति पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. इन चुनावों में 60 में से कांग्रेस को 36 सीटें नसीब हुई थी और भाजपा के हाथ 18 सीटें लगी और निर्दलीयों के 6 सीट लगी थी. ऐसे में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय था.

Intro:हनुमानगढ़ नगर परिषद में उपसभापति पद पर कांग्रेस के अनिल खीचड़ ने जीत हासिल की है, अनिल के सामने कांग्रेस के ही बागी असलम टाक ने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा था,जिन्हें 25 मत प्राप्त हुए और विजयी रहे अनिल को 34 मत मिले Body:हनुमानगढ़ नगर परिषद पर सभापति और उपसभापति दोनों पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है सभापति पद पर जहां कांग्रेस के गणेशराज बंसल जीत दर्ज की थी वहीं आज उपसभापति पद पर अनिल कीचड़ को जीत मिली है अनिल किचन के सामने पहले भाजपा का पर्चा भरा गया था लेकिन कांग्रेस से बागी हुए असलम टाक ने जब निर्दलीय पर्चा भरा तो भाजपा ने अपना पर्चा उठा लिया इस मुकाबले में अनिल कीचड़ को 60 मैसेज 29 मत मिले और असलम तार को 25 मत मिले जबकि एक मत खारिज हो गया चुनाव परिणाम के बाद अनिल कीचड़ को उपखंड अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया इसके बाद समर्थकों ने गुलाल और ढोल घोड़ों के साथ अनिल कीचड़ का स्वागत किया अनिल खीचड़ ने कहा कि शहर में जो समस्याएं हैं जिस तरह से आवारा पशुओं की समस्या शहर में है कुछ जगह सड़कों की समझते हैं उन्हें प्राथमिक रूप से दूर करेंगे और निश्चित तौर पर जहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है और हनुमानगढ़ में वोट भी कांग्रेस का बना है तो शहर का विकास अवश्य होगा जो लोगों ने उनसे उम्मीदें की है उनकी उम्मीदों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
बाईट अनिल खीचड़, नवनिर्वाचित उपसभापतिConclusion:यूं तो कांग्रेस में उपसभापति पद के लिए काफी दावेदार थे लेकिन विधायक चौधरी विनोद कुमार की सहमति अनिल पिक्चर के नाम पर बनी इसके बाद में कांग्रेस के ही असलम डाक द्वारा बागी तेवर दिखाए गए और उन्होंने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई अब सभापति पद और उपसभापति पद पर दोनों ने कब्जा कर लिया है इन चुनावों में 60 में से कांग्रेस को 36 सीटें नसीब हुई थी और भाजपा के हाथ 18 सीटें लगी थी और निर्दलीयों के साथ 6ct लगी थी ऐसे में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.