ETV Bharat / state

गोदाम का कर्मचारी ही करता था शराब चोरी, ठेकेदारों ने घात लगाकर रंगे हाथ पकड़ा

हनुमानगढ़ में एक शराब के गोदाम में शराब चोरी करने वाले गोदाम के एक कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़कर आबकारी विभाग को सुपुर्द कर दिया. आरोपी शराब चोरी कर ठेकों पर बेचता था.

Alcohol theft hanumangarh, employee caught stealing liquor, हनुमानगढ़ में शराब चोरी, हनुमानगढ़ चोरी,
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 5:55 PM IST

हनुमानगढ़. शहर में देसी शराब के गोदाम से शराब चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी कोई ओर नहीं बल्कि गोदाम का कर्मचारी ही कर रहा था जिसे दूसरे ठेकेदारों ने घात लगाकर पकड़कर आबकारी थाने में गिरफ्तार करवा दिया.

देसी शराब के ठेकेदारों को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि देसी शराब के गोदाम में से शराब चोरी कर ठेकों पर बेची जा रही है और दूसरे ठेकेदारों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे ठेकेदारों ने एक टीम बनाकर जांच पड़ताल की. देर रात्रि एक शख्स को शराब की चोरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं उसके पास दो केनियों में स्प्रिट भी मिली जिसे देसी शराब बनाई जाती है.

गोदाम का कर्मचारी ही करता था शराब चोरी

पढ़ें: #No Entry में अवैध वसूली करने वाला कॉन्स्टेबल तेजमल बाज्या सस्पेंड...DCP ने जारी किए आदेश

6 माह से जारी थी शराब चोरी

घटना की सूचना आबकारी थाने को दी गई जिस पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौके से करीब डेढ़ सौ देसी शराब की बोतले बरामद की. ठेकेदारों का आरोप है कि यह शराब चोरी मिलीभगत के हो रही थी और पिछले 6 माह से लगातार की जा रही थी.

पढ़ें: भीड़तंत्र हावीः अलवर, जोधपुर के बाद अब उदयपुर में भी भीड़ ने बच्चा चोर समझ किन्नर को बुरी तरह पीटा...पुलिस ने छुड़ाया

वहीं इस मामले में आबकारी थाना अधिकारी का कहना है कि उन्होंने आरोप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है और इसमें जो लोग शामिल है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जो आरोपी पकड़ा गया है उसने स्वीकार भी किया है कि वह शराब गोदाम से लेकर आया है. वहीं ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि सब मिलीभगत के शराब चोरी करवाई जा रही थी. अब देखना होगा कि जांच पड़ताल में कौन-कौन लोग इस योजना में शामिल थे.

हनुमानगढ़. शहर में देसी शराब के गोदाम से शराब चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी कोई ओर नहीं बल्कि गोदाम का कर्मचारी ही कर रहा था जिसे दूसरे ठेकेदारों ने घात लगाकर पकड़कर आबकारी थाने में गिरफ्तार करवा दिया.

देसी शराब के ठेकेदारों को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि देसी शराब के गोदाम में से शराब चोरी कर ठेकों पर बेची जा रही है और दूसरे ठेकेदारों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे ठेकेदारों ने एक टीम बनाकर जांच पड़ताल की. देर रात्रि एक शख्स को शराब की चोरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं उसके पास दो केनियों में स्प्रिट भी मिली जिसे देसी शराब बनाई जाती है.

गोदाम का कर्मचारी ही करता था शराब चोरी

पढ़ें: #No Entry में अवैध वसूली करने वाला कॉन्स्टेबल तेजमल बाज्या सस्पेंड...DCP ने जारी किए आदेश

6 माह से जारी थी शराब चोरी

घटना की सूचना आबकारी थाने को दी गई जिस पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौके से करीब डेढ़ सौ देसी शराब की बोतले बरामद की. ठेकेदारों का आरोप है कि यह शराब चोरी मिलीभगत के हो रही थी और पिछले 6 माह से लगातार की जा रही थी.

पढ़ें: भीड़तंत्र हावीः अलवर, जोधपुर के बाद अब उदयपुर में भी भीड़ ने बच्चा चोर समझ किन्नर को बुरी तरह पीटा...पुलिस ने छुड़ाया

वहीं इस मामले में आबकारी थाना अधिकारी का कहना है कि उन्होंने आरोप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है और इसमें जो लोग शामिल है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जो आरोपी पकड़ा गया है उसने स्वीकार भी किया है कि वह शराब गोदाम से लेकर आया है. वहीं ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि सब मिलीभगत के शराब चोरी करवाई जा रही थी. अब देखना होगा कि जांच पड़ताल में कौन-कौन लोग इस योजना में शामिल थे.

Intro:हनुमानगढ़ जंक्शन में देशी शराब के गोदाम से शराब चोरी करने का मामला सामने आया है यह शराब कोई और नहीं बल्कि ठेकेदार पर कर्मचारी ही चोरी कर रहा था जिसे दूसरे ठेकेदारों ने घात लगाकर पकड़कर आपकारी थाने में गिरफ्तार करवाया


Body:देसी शराब के ठेकेदारों को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि देसी शराब के गोदाम में से शराब चोरी कर ठेकों पर बेची जा रही है और दूसरे ठेकेदारों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे ठेकेदारों ने एक टीम बनाकर जांच पड़ताल की देर रात्रि एक शख्स को शराब के डेट सहित गिरफ्तार कर लिया इतना ही नहीं उसके पास दो केनियों में स्प्रिट भी मिली जिसे देसी शराब बनाई जाती है घटना की सूचना आबकारी थाने को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौके से करीब डेढ़ सौ देसी शराब के कोई भी बरामद कर लिए ठेकेदारों का आरोप है कि यह शराब चोरी मिलीभगत के हो रही थी और पिछले 6 माह से लगातार की जा रही थी

बाईट: सुनील,ठेकेदार

वह इस मामले में आबकारी थाना अधिकारी का कहना है कि उन्होंने आरोप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है और इसमें जो जो लोग शामिल हो गए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

बाईट: गणेशा राम स्वामी,आबकारी थानाधिकारी


Conclusion:फिलहाल जो आरोपी पकड़ा गया है उसने स्वीकार भी किया है कि वह शराब गोदाम से लेकर आया है वही ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि सब मिलीभगत के शराब चोरी करवाई जा रही थी अब देखना होगा कि जांच पड़ताल में कौन-कौन लोग स्टोरी में सम्मिलित है और कौन-कौन लोगों पर कार्रवाई की जाती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.