हनुमानगढ़. जिले में पल्लू थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रैक्टर के माइनर नहर में पलट जाने से तीन युवतियां घायल हो गई, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक युवक के भी मामूली चोट लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
पल्लू थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि ढाणी लेघान निवासी तीन युवतियां मंजू, मैसर और द्रौपदी सुबह ट्रैक्टर पर अपने खेतों में काम करने के लिए जा रही थीं. ट्रैक्टर को एक युवक चला रहा था. रास्ते में माइनर नहर की पटरी से होकर खेत जाते समय अचानक ट्रैक्टर बेकाबू होकर नहर में जा गिरा, जिसके नीचे दबने से तीनों युवतियां घायल हो गई. वहीं ट्रैक्टर चला रहा युवक बाल-बाल बच गया.
पढ़ें- जयपुरः चेन स्नेचिंग की वारदातों का शतक लगाने वाली गैंग के 6 शातिर गिरफ्तार, 36 चेन बरामद
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने तीनों युवतियों को घायल अवस्था में पल्लू के सरकारी अस्पताल लेकर गए. जिनमें दो युवतियों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण रावतसर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान तीनों युवतियों की ही मौत हो गई. फिलहाल मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.