हनुमानगढ़. जिले में गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामले के अनुसार एक कबूतर को थाने की हवा खानी पड़ गई. हनुमानगढ़ जंक्शन की सुरेशीया कॉलोनी में बुधवार रात को एक कबूतर किसी के घर पर आ गया था. लोगों ने जब इस कबूतर को पकड़ा तो उसके पांव में कुछ कोड वर्ड लिखे हुए थे और एक नाम भी लिखा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने कबूतर को लाकर पिंजरे में बंद कर दिया.
पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के अनुसार किसी व्यक्ति ने एक कबूतर उन्हें ला कर दिया था और उसके पांव में कुछ कोड वर्ड लिखे हुए हैं और एक नाम भी लिखा हुआ है. शक के आधार पर उन्होंने इस मामले की सूचना जयपुर इंटेलिजेंस ब्यूरो को दे दी है और वे इसकी जांच पड़ताल करेंगे.
पढ़ें- 16 सीसी और 17 CC का नोटिस के सवाल पर बोले धारीवाल- इसी के तहत होगी कार्रवाई, फांसी नहीं लगेगी
राशि डोगरा ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि कबूतर के पांव में जो कोड वर्ड और नाम लिखा हुआ है, वह क्या है. डोगरा ने बताया कि आगे की जांच पड़ताल जयपुर इंटेलिजेंस ब्यूरो करेगी और संभवतः इस कबूतर को जयपुर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच के बाद खुलासा हो पाएगा.