ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: जिला परिषद महिला अधिकारी ने सहकर्मी के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 11:08 PM IST

हनुमानगढ़ में जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत एक महिला अधिकारी ने अपने सहकर्मी के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला ने अपनी शिकायत में राजकार्य में बाधा पहुंचाने, छेड़छाड़ करने और धमकी देने को की बात कही है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

हनुमानगढ़ में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, Female employee molested in Hanumangarh
महिला अधिकारी ने दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़. जिला परिषद में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर (जिला परियोजना समन्वयक) के पद पर कार्यरत महिला के साथ छेड़छाड़ करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला अधिकारी ने जिला परिषद में ही कार्यरत सहकर्मी के खिलाफ महिला पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने, छेड़छाड़ करने और धमकी देने को लेकर मामला दर्ज कराया है.

महिला अधिकारी ने दर्ज करवाया मुकदमा

पुलिस के अनुसार जिला परिषद में कार्यरत महिला अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में अपने चैम्बर में कार्य कर रही थी . करीब साढ़े 11 बजे कार्यालय में ही कार्यरत एक सहकर्मी वहां आया और बदतमीजी करने लगा. रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी ने नोटिस देने की बात को लेकर धमकी दी. रिपोर्ट में महिला ने बताया है कि सहकर्मी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर मौके पर और कर्मचारी भी पहुंचे और बीच-बचाव किया.

ये पढ़ें: कोटा: मकान की छत पर टॉवर लगाने को लेकर लोगों का हंगामा, पूर्व पार्षद अपने घर की छत पर लगा रहा था चौथा टॉवर

महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि इस संबंध में कार्यालय में मीटिंग भी हुई, जिसमें आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित में माफी भी मांग ली. लेकिन, इसके बाद भी आरोपी ने छेड़छाड़ और मारपीट की. वहीं, महिला थानाप्रभारी ने बताया की मामला दर्ज किया है जांच एएसआई सुनील कुमार को सौंपी गई है.

हनुमानगढ़. जिला परिषद में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर (जिला परियोजना समन्वयक) के पद पर कार्यरत महिला के साथ छेड़छाड़ करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला अधिकारी ने जिला परिषद में ही कार्यरत सहकर्मी के खिलाफ महिला पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने, छेड़छाड़ करने और धमकी देने को लेकर मामला दर्ज कराया है.

महिला अधिकारी ने दर्ज करवाया मुकदमा

पुलिस के अनुसार जिला परिषद में कार्यरत महिला अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में अपने चैम्बर में कार्य कर रही थी . करीब साढ़े 11 बजे कार्यालय में ही कार्यरत एक सहकर्मी वहां आया और बदतमीजी करने लगा. रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी ने नोटिस देने की बात को लेकर धमकी दी. रिपोर्ट में महिला ने बताया है कि सहकर्मी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर मौके पर और कर्मचारी भी पहुंचे और बीच-बचाव किया.

ये पढ़ें: कोटा: मकान की छत पर टॉवर लगाने को लेकर लोगों का हंगामा, पूर्व पार्षद अपने घर की छत पर लगा रहा था चौथा टॉवर

महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि इस संबंध में कार्यालय में मीटिंग भी हुई, जिसमें आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित में माफी भी मांग ली. लेकिन, इसके बाद भी आरोपी ने छेड़छाड़ और मारपीट की. वहीं, महिला थानाप्रभारी ने बताया की मामला दर्ज किया है जांच एएसआई सुनील कुमार को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.