हनुमानगढ़. राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच एक कांस्टेबल ने न्याय नहीं मिलने पर इच्छामृत्यु की मांग की है. मामला हनुमानगढ़ जिले का है. जहां पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है. वहीं कांस्टेबल ने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि हनुमानगढ़ जिले के छानी बाड़ी गांव निवासी रामनिवास आर्य वर्तमान में हरियाणा पुलिस में है. वो हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है. मामले के अनुसार गांव के राशन डिपो होल्डर रामनिवास जाट ने फर्जीवाड़ा कर हेड कांस्टेबल रामनिवास आर्य के परिजनों का राशन उठा लिया. इसकी सूचना रामनिवास को ऑनलाइन देखने पर मिली. जिसके बाद रामनिवास ने इसकी शिकायत रसद विभाग में की. साथ ही जिला कलेक्टर को भी शिकायत की गई.
यह भी पढ़ें. हनुमानगढ़ः मामूली कहासुनी में उबला बहू का खून, दादी सास का घोंटा गला
वहीं रामनिवास ने एफआईआर दर्ज करवानी चाही लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. उसने परेशान होकर आखिरकार राष्ट्रपति को पत्र लिखा और उसमें इच्छामृत्यु की मांग की है. रामनिवास ने कहा कि जहां एक कांस्टेबल को न्याय नहीं मिल रहा है, वहीं आमजन को किस तरह से न्याय मिल सकता है. कांस्टेबल ने कहा कि राष्ट्रपति से भी न्याय नहीं मिलता है तो वह आत्महत्या भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें. जल उपयोक्ता चुनाव में 3 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
हालांकि रामनिवास आर्य ने शिकायत सब जगह कर दी है. अब देखना होगा कि राष्ट्रपति को इच्छा मृत्यु की मांग करने के बाद भी सरकार कार्रवाई कर कोई आदेश देती है या नहीं.