हनुमानगढ़. जिले की स्पेशल टीम ने जंक्शन पुलिस को जानकारी दी उसके बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनुमानगढ़ की खुंजा कॉलोनी का रहने वाला जॉनी उर्फ काकू नाम के युवक को श्री गंगानगर रोड से 6 ग्राम चिट्ठा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़ा गया आरोपी काकू परचून की दुकान करता है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे पूछताछ में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है.
प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि यह लम्बे समय से नशे की सप्लाई करता है. इसके पास एक बुलेट मोटरसाइकिल भी है. उस पर ही नशीले पदार्थों की सप्लाई करता है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही उसके बुलेट मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर ये चिट्टा कहां से लाया था, और कहां-कहां सप्लाई करने का काम करता है.
पढ़ें- हनुमानगढ़: युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला, घटना CCTV में कैद
पुलिस पकड़े गए आरोपी जॉनी को अदालत में पेश करेगी और रिमांड लेगी उसके बाद में इसे पूछताछ की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपी से किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है, जो कि पिछले लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा है.