हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र के 5 एचडीपी हरदयालपुरा गांव में गत दिनों गर्भवती नीलगाय का शिकार करने का मामला सामने आया था. इस प्रकरण में वन विभाग की टीम ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक टोपीदार बंदूक, पत्थर की गोलियां, चाकू, दो मोटरसाइकिल के रिम, बिना डंडे की कुल्हाड़ी, दरांति और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
खुद के नाम का सबूत छोड़ गए आरोपी : सहायक वन सरंक्षक अधिकारी करनजीत कौर ने बताया कि वन विभाग की टीम को घटनास्थल से एक प्लास्टिक का कट्टा मिला, जिसपर मुख्य आरोपी का नाम शोका लिखा था. इसी के जरिए वन विभाग के कर्मियों ने आरोपियों की तलाश शुरू की. जांच पड़ताल में आरोपी श्योकत अली उर्फ़ शोका टीम के हत्थे चढ़ा. चारों आरोपियों की पहचान शोका उर्फ श्योकत अली निवासी वार्ड नंबर 2 रोड़ावाली, सरदार अली निवासी वार्ड नंबर 14 रोडावली, मोहम्मद इस्लाम निवासी वार्ड नंबर 4 और मुनाफ निवासी चक तीन केकेडब्ल्यू रोड़ा वाली के रूप में हुई.
ये था मामला : 15 जून की रात्रि को पीलीबंगा तहसील के गांव हरदयालपुरा की रोही में शिकारियों ने गर्भवती नीलगाय का शिकार किया था. इसके बाद उसके गर्भ में पल रहे दो बछड़ों को पेट से बाहर निकाल कर उनका भी शिकार किया. घटना के बाद वन्य जीव प्रेमिओं ने पुलिस प्रशासन और वन विभाग पर शिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए धरने प्रदर्शन भी किया था. 26 जून को पीलीबंगा उपखंड कार्यालय के सामने चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी गई थी.