वहीं इसकी शुरूवात जिला कलक्टर दिनेश यादव.एसपी गगनदीप सिंगला..SDM मुरारीलाल शर्मा.जिला.परिवहन अधिकारी रमेश कुमार वैष्णव..परिवहन विभाग के RT.चिराग उमेरवाल व समाजसेवी ने कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर शुरूवात की.
जिला कलेक्टर दिनेश यादव, एसपी गगनदीप सिंगला,SDM मुरारीलाल शर्मा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया. वहीं पुलिस विभाग, यातायात पुलिस व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया. वहीं जिला,परिवहन अधिकारी रमेश कुमार वैष्णव, परिवहन विभाग के RT, चिराग उमेरवाल और समाजसेवी मौजूद रहे. इस मौके पर जिला परिवहन विभाग और स्कुली बच्चे भी शामिल थे. साथ ही सड़क पर चलते समय हमेशा सावधानी बरतने की बात कही गई. वहीं सडक सुरक्षा की थीम पर जीवन रक्षा का संदेश दिया गया.
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कार्यक्रम की शुरूवात की. साथ ही स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी. वहीं स्कूली बच्चों को शपथ दिला कर सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने का पाठ भी पढ़ाया गया. वहीं दुर्घटना में घायलों की जान बचाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग की ओर से स्कूलों में बच्चों को भी यातायात नियमों की जानकारियां दी गई. जिन छात्रों ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा वाहन चलाते हैं, उनके लिए लाइसेंस होना अनिवार्य है. और हेलमेट का उपयोग करके निर्धारित गति से ही वाहन चलाए. वहीं एसपी गगनदीप सिंगला ने स्कूली बच्चों से वार्ता में कहा कि सड़कों पर अधिकांश दुर्घटनाएं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होती हैं. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते हुए सीटबेल्ट का प्रयोग करना चाहिए.इस दौरान बताया गया कि स्कूली बच्चे जो 18 साल से कम उम्र के हैं. वह बाइक ना चलाए. जिला परिवहन अधिकारी रमेश ने कहां कि सेफ ड्राइव- सेव लाइफ, सुरक्षा एक नारा नहीं यह एक जीवन धारा है.
वहीं एसपी गगनदीप सिंगला ने कहां कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, सावधानी हटी-दुर्घटना घटी, यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है , सड़क सुरक्षा सप्ताह आज के दौर मे जीवन रक्षा का संदेश है .आज से नागौर जिले में 30 व राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आगाज हो गया है. स्कूली बच्चों ने जिले में अलग-अलग कार्यक्रम परिवहन विभाग के तत्वाधान में किए जाएंगे. साथ ही शहर में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली.