डूंगरपुर. पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि और कृषि कानूनों के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. डूंगरपुर विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जंगी प्रदर्शन किया और बैलगाड़ी रैली निकालकर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी का विरोध जताया.
शनिवार दोपहर के समय यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी आश्रम में एकत्रित हुए और बैल गाड़ियों पर बाइक और रसोई गैस सिलेंडर रखकर सड़कों पर उतर आए. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा भी बैलगाड़ी में बैठकर निकले और शहर के प्रमुख मार्गो पर बैलगाड़ी यात्रा निकाली गई. यह यात्रा नया अस्पताल रोड, सदर थाना चौराहा, बस स्टैंड, तहसील चौराहा होते हुए बैलगाड़ी यात्रा कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें- जालोर में ACB की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक 7 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब और किसान विरोधी है. पेट्रोल और डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि से गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. वहीं काले कृषि कानूनों के चलते देशभर का किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन तानाशाह मोदी सरकार जनता की आवाज नहीं सुन रही है. घोगरा ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कमी करने के साथ ही काले कृषि कानून वापस नहीं लेती, तब तक यूथ कांग्रेस अपना प्रदर्शन जारी रखेगी.