डूंगरपुर. शहर में बंद पड़ी ज्ञानसरोवर वाटिका में एक कॉलेज छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Youth Committed Suicide in Dungarpur) कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली थाना एएसआई देवेंद्रसिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि ज्ञानसरोवर वाटिका में किसी युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर जाकर देखा तो उसके साथी दोस्तों ने शव को फंदे से नीचे उतारकर रखा हुआ था. फांसी लगाने से भेरूलाल कलासुआ (21) निवासी डचकी की मौत हो गई थी.
वहीं, घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए. घटना की सूचना पर डचकी से परिजन भी पंहुच गए. मृतक भेरूलाल कलासुआ बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था और ज्ञानसरोवर वाटिका में एक किराये के कमरे में रहता था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, अभी तक परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.