डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शिशोद वागदरी फला गांव में गलती से विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से एक महिला की मौत हो गई. घटना को लेकर पीहर पक्ष ने जमकर हंगामा किया. वहीं पुलिस की ओर से समझाइश के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो सकी.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार शिशोद वागदरी फला गांव निवासी सूर्या भगोरा अपने घर पर मवेशियों में जुए मारने की दवा लगा रही थी. इसी दौरान बिना हाथ धोए ही सूर्या ने पानी का गिलास लेकर पानी पी लिया, जिसके बाद सूर्या की तबियत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी. इस पर सूर्या के पति अनिल ने गंभीर हालत में अपनी पत्नी को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर उपचार के दौरान सूर्या की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: सीकर में जीप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 युवकों सहित 4 बकरों की मौत
वहीं घटना की सुचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. घटना के बाद अस्पताल पंहुचे पीहर पक्ष ने घटना को लेकर आक्रोश जताया और मामले में जांच की मांग को लेकर अड़ गए. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से समझाइश की और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.