ETV Bharat / state

Suicide in Dungarpur: मां ने दो बच्चों के साथ फंदा लगाकर की आत्महत्या...कारणों का खुलासा नहीं - Rajasthan hindi news

डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ (woman committed suicide with two sons) फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Suicide in Dungarpur
Suicide in Dungarpur
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 6:17 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के छैला खेरवाड़ा गांव में एक महिला ने अपने 2 मासूम बच्चों के साथ घर में फंदा लगाकर आत्महत्या (woman hanged herself with two kids) कर ली. पीहर के लोगों के नहीं आने से अभी तीनों के शव फंदे पर लटके हैं. महिला समेत तीनों के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डूंगरपुर उपाधीक्षक राकेश शर्मा ने बताया की देवीलाल कटारा मीणा उदयपुर में मजदूरी का काम करता है. 10 दिन पहले ही वह मजदूरी करने घर से निकल गया था. घर पर उसकी पत्नी सुमित्रा कटारा (25) अपने दो बेटे नरेश (5), दीपक (4) के साथ अकेली थी. गुरुवार को सुमित्रा और उसके दोनों (woman committed suicide with two sons) बच्चे देर तक नहीं उठे. इस पर पास ही दूसरे घर में रहने वाली जेठानी कोकिला पत्नी अमृतलाल उसे देखने आई, लेकिन घर का दरवाजा बंद था.

डूंगरपुर में महिला ने दो बच्चों संग लगाई फांसी

पढ़ें. JLN मेडिकल कॉलेज में फंदे से झूलता मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, नहीं मिला सुसाइड नोट

उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, फिर भी नहीं खुलने पर जाली से देखा तो घर के अंदर सुमित्रा, उसके बेटे नरेश और दीपक तीनों अलग अलग फंदे से लटके हुए थे. यह देख वह सन्न रह गए. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई और आसपास के गांव के लोग एकत्रित हो गए. वहीं घटना की सूचना पर उदयपुर में मजदूरी के लिए गया पति देवीलाल भी अपने घर आ गया. सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

घटना को लेकर पीहर पक्ष को भी सूचना दी गई है, लेकिन सुमित्रा के पीहर पक्ष के नहीं आने की वजह से अब तक तीनों के शव को फंदे से नहीं उतारे गए हैं. पुलिस भी पीहर पक्ष के आने का इंतजार कर रही है. महिला और उसके दोनो मासूम बच्चों के एक साथ फंदा लगाने के पीछे कारण क्या था, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के छैला खेरवाड़ा गांव में एक महिला ने अपने 2 मासूम बच्चों के साथ घर में फंदा लगाकर आत्महत्या (woman hanged herself with two kids) कर ली. पीहर के लोगों के नहीं आने से अभी तीनों के शव फंदे पर लटके हैं. महिला समेत तीनों के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डूंगरपुर उपाधीक्षक राकेश शर्मा ने बताया की देवीलाल कटारा मीणा उदयपुर में मजदूरी का काम करता है. 10 दिन पहले ही वह मजदूरी करने घर से निकल गया था. घर पर उसकी पत्नी सुमित्रा कटारा (25) अपने दो बेटे नरेश (5), दीपक (4) के साथ अकेली थी. गुरुवार को सुमित्रा और उसके दोनों (woman committed suicide with two sons) बच्चे देर तक नहीं उठे. इस पर पास ही दूसरे घर में रहने वाली जेठानी कोकिला पत्नी अमृतलाल उसे देखने आई, लेकिन घर का दरवाजा बंद था.

डूंगरपुर में महिला ने दो बच्चों संग लगाई फांसी

पढ़ें. JLN मेडिकल कॉलेज में फंदे से झूलता मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, नहीं मिला सुसाइड नोट

उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, फिर भी नहीं खुलने पर जाली से देखा तो घर के अंदर सुमित्रा, उसके बेटे नरेश और दीपक तीनों अलग अलग फंदे से लटके हुए थे. यह देख वह सन्न रह गए. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई और आसपास के गांव के लोग एकत्रित हो गए. वहीं घटना की सूचना पर उदयपुर में मजदूरी के लिए गया पति देवीलाल भी अपने घर आ गया. सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

घटना को लेकर पीहर पक्ष को भी सूचना दी गई है, लेकिन सुमित्रा के पीहर पक्ष के नहीं आने की वजह से अब तक तीनों के शव को फंदे से नहीं उतारे गए हैं. पुलिस भी पीहर पक्ष के आने का इंतजार कर रही है. महिला और उसके दोनो मासूम बच्चों के एक साथ फंदा लगाने के पीछे कारण क्या था, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.