डूंगरपुर. शहर के शास्त्री कॉलोनी में एक घर से चोरी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने घर में काम करने वाली बाई पर 9.5 तोला सोने के जेवरात चोरी का आरोप लगाया है. घटना करीब डेढ़ महीने पुरानी है. पीड़िता का आरोप है कि उसने 2 बार थाने जाकर रिपोर्ट दी, लेकिन उसकी न तो रिपोर्ट दर्ज हुई और न ही कोई कार्रवाई की गई. पीड़िता की तीसरी रिपोर्ट पर बुधवार रात को केस दर्ज हुआ है.
कोतवाली सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि शहर के शास्त्री कॉलोनी निवासी फरीदा पत्नी मंसूर अली सुल्तान बोहरा की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. फरीदा ने बताया कि शास्त्री कॉलोनी के घर में वह अकेली रहती है. घर की साफ-सफाई करने के लिए गंगा बाई उर्फ नानी बाई पत्नी शंकर भाई निवासी बिलड़ी को रखा है. 2 मार्च को गंगा बाई उर्फ नानी बाई उसके घर काम के लिए आई थी. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान गंगा ने घर में रखे जेवरात से भरे बैग को चुरा लिया.
पीड़िता के अनुसार चोरी हुए बैग में एक जोड़ी 5 तोला सोने के और एक जोड़ी साढ़े 4 तोला सोने के बैंगल्स थे. बैग की काफी तलाश करने के बाद भी घर में कहीं नहीं मिला. उसने बताया कि घटना के बाद से ही गंगा घर पर काम करने के लिए नहीं आ रही है. फरीदा ने आरोप लगाया है कि चोरी को लेकर 23 मार्च और 11 अप्रैल को दो बार रिपोर्ट दी गई, लेकिन पुलिस की ओर से न तो केस दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की गई. इसे लेकर कोतवाली सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि रिपोर्ट पर जांच चल रही थी. जिस महिला पर आरोप लगाए हैं, उससे भी पूछताछ की गई है.