डूंगरपुर. पूरे जिले में गुरुवार का दिन सामान्य रहा. लेकिन दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और हवाएं भी चलती रहीं, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया. इसके बाद शुक्रवार तड़के अचानक मौसम का मिजाज बदला. अंधियारे में आसमान में घनघोर काले बादल छा गए और फिर अचानक बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया.
शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ. जो करीब एक घंटे तक तेज चला. सर्दी के मौसम में बारिश से ठंड का असर बढ़ गया और लोग ठंड से कंपकंपाते रहे. लोगों को सर्दी से बचाव के जतन करने पड़े. सुबह का मौसम होने के साथ सर्दी और बारिश के कारण कई लोग घरों में दुबके रहे. वहीं कई लोगों के सुबह के कामकाम प्रभावित हुए.
यह भी पढ़ें: बारिश ने बढ़ाई चित्तौड़गढ़ जिले में सर्दी, छाया घना कोहरा
शुक्रवार को दिन खुलने के साथ एक बार कुछ समय के लिए बारिश रुकी, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे. इसके बाद एक बार फिर बारिश शुरू हो गई. वहीं बे-मौसम बारिश से मौसमी बीमारियों के भी बढ़ने की संभावना है. वहीं कई लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर जतन किए. डॉक्टरों के मुताबिक खासकर सर्दी-जुकाम और खांसी की बीमारियां बढ़ सकती है. वहीं सर्दी के मौसम में यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित होगी. बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशी है और अच्छी पैदावार की उम्मीद किसान बांधे हुए है.