डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज थाणा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि RNT मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसके कौशिक कार्यक्रम में उपस्थित थे. डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने बताया कि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, विधायक गणेश घोघरा, नगर सभापति के के गुप्ता, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. दलजीत यादव कार्यक्रम में मौजूद थे.
वक्ताओं ने कार्यक्रम में एमबीबीएस विद्यार्थियों को चिकित्सा के क्षेत्र का महत्व बताया और चिकित्सक की सेवाओं के साथ उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाते हुए मनोबल बढ़ाया गया. एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. इस दौरान अतिथियों ने एमबीबीएस करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः राष्ट्रीय कवि के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, महिला ने लगाया चेन स्नैचिंग का आरोप
कार्यक्रम में डॉ पीजे हिसालकर, डॉ हितेश बाबेल, डॉ रूपेश, डॉ नितिन कोठारी, डॉ हसावा, डॉ मोनिका परमार, डॉ महेंद्र डामोर, डॉ अदिति गोठी मौजूद थे. आपको बता दे कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज का इस बार दूसरा शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. इस बार 150 एमबीबीएस विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है, जबकि पिछले सत्र में 100 एमबीबीएस छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है. ऐसे में इस सत्र से कुल 250 एमबीबीएस विद्यार्थी डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त करेगें.