डूंगरपुर. सोमवार को जिले के बेडसा ग्राम पंचायत की सरपंच रेखा देवी के नेतृत्व में ग्रामीण डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बेडसा ग्राम पंचायत क्षेत्र को धम्बोला थाना परिक्षेत्र से हटाकर नवसृजित झोथरी थाने में शामिल करने को लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने डूंगरपूर एसपी(sp dungarpur) को ज्ञापन देकर बेडसा पंचायत क्षेत्र को धंबोला थाना परिक्षेत्र में ही रखने की मांग की है.
इस मौके पर सरपंच रेखा देवी ने बताया कि बेडसा पंचायत धंबोला थाना क्षेत्र की परिधि में आता है, लेकिन वर्तमान में झोथरी नवसृजित थाना होने पर बेडसा को झोथरी थाने की परिधि में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: सौतेली मां ने 2 बच्चों को टब में डूबोकर मारने के बाद दफनाया, 4 दिन बाद कबूली वारदात
सरपंच ने बताया कि बेडसा से धम्बोला थाने की दूरी 10 किमी है, जबकि बेडसा से झोथरी थाने की दूरी 20 किलोमीटर है. उन्होंने बताया कि बेडसा पंचायत के झोथरी थाने में शामिल होने पर ग्रामीणों को काफी घूमकर और लम्बी दूरी तय करनी पड़ेगी. और कई असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में सरपंच व ग्रामीणों ने बेडसा पंचायत को धम्बोला थाने में यथावत रखने की मांग की है. और ग्रामीणों ने उनकी मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.