डूंगरपुर. जिले के ग्राम विकास अधिकारी बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया. साथ ही ग्राम विकास अधिकारी संघ ने 7 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर और सीईओ को ज्ञापन सौंपा है. इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय जोशी ने बताया कि वेतनमान विसंगति, स्थाई स्थानांतरण नीति को लागू करने सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर उनका लंबे समय से आंदोलन चल रहा है.
इस बारे में सरकार से सकारात्मक वार्ता भी हुई थी, लेकिन सरकार की ओर से इन मांगों ओर अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है. इस कारण प्रदेशभर में ग्राम विकास अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है. इसके अलावा ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर ऑपरेटर लगाने की मांग रखी है. उन्होंने बताया कि लंबित मांगो को लेकर आज से जिलेभर के ग्राम विकास अधिकारी सफेद पट्टी बांधकर अहिंसात्मक आंदोलन करेंगे. जिसके तहत सरकार और प्रशासन के काम को बिना रोके अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें- रुद्राक्ष हत्याकांड : अंकुर पाडिया को राहत, HC ने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदला
इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं होती है, तो 6 मार्च को फेसबुक व ट्वीटर के माध्यम से पद का महत्व और दायित्व बताने का अभियान चलाया जाएगा. 10 मार्च को सभी ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को वीडियो की ओर से किए जाने वाले कार्यो की सूची सौंपी जाएगी. 17 मार्च को विधानसभा के सामने जयपुर में महारैली और प्रदेश स्तरीय सत्याग्रह महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा.