डूंगरपुर. अनुसूचित क्षेत्र में स्थानीय आदिवासियों के विशेषाधिकार के अनुरुप आरक्षण व्यवस्था का पालन करने की मांग को लेकर वाहन रैली निकाली गई. रैली के बाद सीमलवाड़ा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
चौरासी विधायक राजकुमार रोत के नेतृत्व में सीमलवाड़ा कस्बे में दुपहिया व चौपहिया वाहन रैली निकाली गई. रैली कस्बे की विभिन्न मार्गों से होते हुए सीमलवाड़ा उपखंड कार्यालय पंहुची, जहां एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि राजस्थान राज्य में अनुसूचित क्षेत्र की समस्त नियुक्तियां खंड स्तर पर, जिला स्तर पर, राज्य स्तर सहित आरएएस और अन्य सरकारी भर्तियों में संविधान के अनुच्छेद 244 एक के मूल प्रावधान अनुसार आरक्षण व्यवस्था पर लागु की गई है.
पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: नेत्रहीन छात्र आम आदमी की तरह कर रहे मोबाइल का प्रयोग...देखें VIDEO
उन्होंने कहा कि लेकिन स्थानिय आदिवासियों को अनुसूचित जनजातियां के विशेषाधिकार के स्वरुप आरक्षण व्यवस्था का पालन नहीं हुआ है. ऐसे में भील आरक्षण अनुसूचित क्षेत्र समन्वय समिति सीएम से संविधान के अनुरूप टीएसपी क्षेत्र में आरक्षण व्यवस्था को लागू करने की मांग की गई है.