डूंगरपुर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा ''राजस्थान में बेरोजगार युवा आज भी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस राज में एक नहीं, बल्कि 19 बार पेपर लीक हुए और बेरोजगार युवा ठगे गए.''
भाजपा की सरकार बनी तो पूरी होंगी सभी मांगे : आसपुर से भाजपा प्रत्याशी गोपीचंद मीणा के समर्थन में राजे ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा- ''आपके यहां के विधायक बहुत सीधे सादे हैं. सभी की डिमांड पूरी करते आए हैं. वहीं, इस बार सोम कागदर के पानी को दोवड़ा पंचायत समिति के 34 गांवों तक लाने की मांग की गई है. ऐसे में अगर राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी तो ये भी मांग पूरी होगी.
इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी बोले- राजस्थान में बनी हमारी सरकार तो कराएंगे जातिगत जनगणना, पिछड़ों को मिलेगा उनका हक
राहुल गांधी पर साधा निशाना : आगे उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- ''पिछले चुनाव में कांग्रेस के एक नेता ने बड़े-बड़े दावे किए थे. लोगों को 1 से 10 तक गिनती सुनाई थी और कहा था कि किसानों का जो भी कर्ज है वो उसे राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही माफ कर दिया जाएगा, लेकिन पांच साल बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ.''
राजे बोलीं- राज्य में चरम पर भ्रष्टाचार : राजे ने राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- ''सरकार स्कूल खोलने का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन स्कूलों में टीचर नहीं हैं. राजस्थान में एक नहीं, बल्कि 19 बार पेपर लीक हुए, जिसके कारण बेरोजगार युवा आज खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. जमीन की एक नकल निकालने से लेकर कोई भी काम बिना पैसे के यहां नहीं होता है. ऐसे में इस भ्रष्टाचार वाली सरकार को इस बार राजस्थान से उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें - बीजेपी नेता बोले- सीएम गहलोत के बेटे को सरकार रिपीट होने पर विश्वास नहीं, एसआईटी हर डायरी करेगी बेनकाब
बीटीपी और बीएपी पर बिफरी राजे : वहीं, उन्होंने जातिगत राजनीति करने वाली स्थानीय पार्टी बीटीपी और बीएपी पर भी निशाना साधा. राजे ने कहा- ''आदिवासियों की बात करने वाले नेता जब आदिवासी पहली राष्ट्रपति बनाने की बात आई तो कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए थे. ऐसे लोगों से भी बचकर रहने की जरूरत है, क्योंकि ये समय के साथ बदलते हैं.