डूंगरपुर. शहर में वागड़ मजदूर किसान संगठन की ओर से मंगलवार को डूंगरपुर में रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. इस अवसर पर वागड़ मजदूर किसान संगठन ने राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन अपनी सौंपकर मांगे रखी.
वागड़ मजदूर किसान संगठन के बैनर तले रैली रोडवेज बस स्टैंड से रवाना हुई. इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं, कारीगर, मजदूर, किसान, युवा शामिल हुए. रैली में नारेबाजी करते हुए कॉलेज रोड, पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पंहुचे. जहां नारेबाजी के साथ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं मौजूद महिलाओं ने स्थानीय भाषा मे वागड़ी गीत की प्रस्तुति देते हुए सरकार को चेतावनी दी और मांगों को पूरा करने का आव्हान किया.
इसके बाद वागड़ मजदूर किसान संगठन की ओर से राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कारीगर, मजदूर और किसानों के हितों को लेकर कई मांगे रखी गई हैं. इसके बाद रैली वापस इंडस्ट्री एरिया स्थित आदिवासी छात्रावास पंहुची. जहां सभा का आयोजन किया गया.
पढ़ेंः राजस्थान पुलिस का एक और नवाचार, अनसुलझे-अनट्रेस मामलों में आमजन से मदद की आस
संगठन के सचिव कारूलाल कोटेड ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र के तरह की मूलभूत सुविधाओं से पिछड़ा हुआ है. यहां बरसों से काबिज कई लोग अपने जमीन के अधिकार की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने अब तक जमीन का पट्टा नहीं दिया है. संगठन के आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, नौकरियों में विशेष प्रावधान कर युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ने, पैसा कानून की भावना के अनुरूप उसे लागू करने सहित कई मांगे दोहराई है.