ETV Bharat / state

डूंगरपुर के आसपुर में UNICEF की टीम जब पहुंची बड़लिया विद्यालय... - dungarpur badliya school

डूंगरपुर के आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़लिया में गुरुवार को UNICEF शिक्षा अधिकारियों की टीम पहुंची. यहां टीम ने विद्यार्थियों से रूबरू होकर शिक्षा का स्तर जाना. इसके साथ ही विद्यालय की अन्य गतिविधियों की भी जानकारी ली.

UNICEF की टीम, आसपुर डूंगरपुर न्यूज aspur latest news, dungarpur news, dungarpur badliya school, बड़लिया विद्यालय
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:05 AM IST

आसपुर (डूंगरपुर). आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़लिया में गुरुवार को यूनिसेफ शिक्षा अधिकारियों की टीम पहुंची. जहां उन्होंने विद्यालय का अवलोकन किया. इसके साथ ही शिक्षा का स्तर जाना और विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए.

विद्यालय में निरीक्षण कर देखा शिक्षा का स्तर

इस अवलोकन में विद्यालय में संचालित कक्षा-कक्ष गतिविधियों, कक्षीय शिक्षण प्रक्रिया, एसआईक्यूई परियोजना के अंतर्गत दस्तावेज संधारण, कक्षा-कक्षों में शिक्षकों की ओर से किए जा रहे प्रयोग, विद्यालय में संचालित नवाचारों का अवलोकन किया गया. इसमें यूनिसेफ नई दिल्ली से टेरी डर्मियन, यूनिसेफ जयपुर से शिक्षा अधिकारी सुलगना राय, जितेंद्र शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

यह भी पढे़ं- स्पेशल: अब किसानों को Transformer जलने पर देना होगा मरम्मत का खर्च

शिक्षा के स्तर को परखने के लिए कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों से अंग्रेजी और हिंदी के पाठ पढ़वाए गए. इस दौराम सभी बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया. अवलोकन से पूर्व सभी आगंतुकों का विद्यालय में माला और तिलक लगाकर स्वागत किया गया. संस्था प्रधान लक्ष्मण लाल मीणा ने विद्यालय में आयोजित की जा रही गतिविधियों एसएमसी और भामाशाह के सहयोग के बारे में जानकारी दी. साथ ही विद्यालय में संचालित मीना मंच बालक-बालिकाओं के साथ उनके सहयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की. विद्यालय की समस्त शैक्षणिक गतिविधियों की बारीकी से गहनता से उन्होंने देखा और सराहा.

आसपुर (डूंगरपुर). आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़लिया में गुरुवार को यूनिसेफ शिक्षा अधिकारियों की टीम पहुंची. जहां उन्होंने विद्यालय का अवलोकन किया. इसके साथ ही शिक्षा का स्तर जाना और विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए.

विद्यालय में निरीक्षण कर देखा शिक्षा का स्तर

इस अवलोकन में विद्यालय में संचालित कक्षा-कक्ष गतिविधियों, कक्षीय शिक्षण प्रक्रिया, एसआईक्यूई परियोजना के अंतर्गत दस्तावेज संधारण, कक्षा-कक्षों में शिक्षकों की ओर से किए जा रहे प्रयोग, विद्यालय में संचालित नवाचारों का अवलोकन किया गया. इसमें यूनिसेफ नई दिल्ली से टेरी डर्मियन, यूनिसेफ जयपुर से शिक्षा अधिकारी सुलगना राय, जितेंद्र शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

यह भी पढे़ं- स्पेशल: अब किसानों को Transformer जलने पर देना होगा मरम्मत का खर्च

शिक्षा के स्तर को परखने के लिए कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों से अंग्रेजी और हिंदी के पाठ पढ़वाए गए. इस दौराम सभी बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया. अवलोकन से पूर्व सभी आगंतुकों का विद्यालय में माला और तिलक लगाकर स्वागत किया गया. संस्था प्रधान लक्ष्मण लाल मीणा ने विद्यालय में आयोजित की जा रही गतिविधियों एसएमसी और भामाशाह के सहयोग के बारे में जानकारी दी. साथ ही विद्यालय में संचालित मीना मंच बालक-बालिकाओं के साथ उनके सहयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की. विद्यालय की समस्त शैक्षणिक गतिविधियों की बारीकी से गहनता से उन्होंने देखा और सराहा.

Intro:आसपुर(डूंगरपुर)। आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बडलिया में गुरुवार को यूनिसेफ शिक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा विद्यालय का अवलोकन कर शिक्षा का स्तर जाना व विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए। टीम ने बच्चो में शेक्षिक स्तर को देखा एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली।Body:युनीसेफ की टीम ने देखा शिक्षा का स्तर
आसपुर ब्लॉक के राउप्रावि बड़लिया में लिया जायजा
आसपुर(डूंगरपुर)। आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बडलिया में गुरुवार को यूनिसेफ शिक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा विद्यालय का अवलोकन कर शिक्षा का स्तर जाना व विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए। यूनिसेफ नई दिल्ली से टेरी डर्मियन ,यूनिसेफ जयपुर से शिक्षा अधिकारी सुलगना राय, जितेंद्र शर्मा ने विद्यालय में संचालित कक्षा कक्ष गतिविधि आधारित शिक्षण , कक्षा-कक्षीय शिक्षण प्रक्रिया, गतिविधि आधारित शिक्षण, एसआईक्यू ई परियोजना के अंतर्गत दस्तावेज संधारण, कक्षा कक्षों में शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयोग ,विद्यालय में संचालित नवा चारों का अवलोकन किया गया। कक्षा 1 व2 मैं छात्रों से अंग्रेजी एवं हिंदी के पाठ पढवाए जो छात्रों ने जल्दी ही पढ़कर सुना दिए।अवलोकन से पूर्व सभी आगंतुकों का विद्यालय में स्वागत माला एवं तिलक लगाकर किया गया। संस्था प्रधान लक्ष्मण लाल मीणा ने विद्यालय में आयोजित की जा रही गतिविधियों एसएमसी और भामाशाह के सहयोग के बारे में जानकारी दी ।विद्यालय में संचालित मीना मंच बालक- बालिकाओं के साथ विद्यालय में उनके सहयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की समस्त शैक्षणिक गतिविधियों की बारीकी से गहनता से उन्होंने देखा और सराहा अंत में विद्यालय की गतिविधियों का संतुष्टि व्यक्ति की।
अवलोकन पूर्व वाणी संस्था( यूनिसेफ को समर्पित जयपुर) से चंद्रशेखर पदमचंद, पवन और संजय शर्मा ने नियमित विजिट कर विद्यालय की अकादमिक गतिविधियों में सहयोग दिया। अवलोकन में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन लाल यादव, एसीबीईओ श्री दीपक उपाध्याय, आर पी रविंद्र पुरोहित,पीईईओ धर्म सिंह मीणा ,डाईट डूंगरपुर से धर्मेश जैन, ताजेंग भाई, एसएमसी अध्यक्ष नाथूलाल पाटीदार ,डूंगर पाटीदार ,अमरजीपाटीदार, पोपटलाल ,लक्ष्मण सिंह चौहान, भगवान पाटीदार, धूल जी पाटीदार, मोगजी पाटीदार,सुदर्शन सिंह निर्भय सिंह, रविंद्र कोठारी, शैलेंद्र मीणा, रेखा मीणा, दीपेंद्र व्यास ,दुर्गेश्वरी पाटीदार आदि उपस्थित थे।
बाइट गोवर्धनलाल यादव, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.