डूंगरपुर. उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह मंगलवार शाम को आकस्मिक दौरे पर डूंगरपुर पंहुचे. इस दौरान उन्होंने रतनपुर बॉर्डर सहित चौकी और थानों का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. आईजी सत्यवीर सिंह मंगलवार को डूंगरपुर दौरे पर रहे.
पढ़ें- अलवर रेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, DGP को पत्र लिख मांगा जवाब
आईजी के आगमन पर एसपी सुधीर जोशी और एएसपी अशोक कुमार ने उनका स्वागत किया. आईजी ने राजस्थान-गुजरात सीमा पर रतनपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया. साथ ही रतनपुर चौकी का निरीक्षण करते हुए अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली. आईजी ने रतनपुर बॉर्डर से शराब तस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई के भी निर्देश दिए.
इस दौरान आईजी ने बिछीवाड़ा थाने का भी निरीक्षण किया. थाने में मालखाने और रिकॉर्ड की जांच करते हुए अपराधों की समीक्षा की गई. वहीं, लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए. आईजी ने शराब तस्करी में जब्त शराब के भी निस्तारण के निर्देश दिए.
इसके बाद आईजी सत्यवीर सिंह डूंगरपुर कोतवाली थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ एसपी और एएसपी भी थे. एसपी ने कोतवाली थाने के रिकॉर्ड की जांच करते हुए पुलिस अधिकारियों को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. आईजी ने पेंडिंग मामलों की समीक्षा करते हुए उनके निस्तारण के साथ ही वांछित अपराधियो की धरपकड़ के निर्देश दिए.