डूंगरपुर. नेशनल हाइवे पर अवैध वसूली के खिलाफ उदयपुर ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की हैं. एसीबी की टीम ने हाइवे पर ट्रकों से अवैध वसूली करते डूंगरपुर परिवहन विभाग के एक सब इंस्पेक्टर, 1 गार्ड और 1 चालक को रंगे हाथों गिरफ्तार (SI of Dungarpur DTO arrested) कर लिया है. एसीबी ने उनके कब्जे से 1 लाख रुपए से ज्यादा की राशि भी बरामद की है. बिछीवाड़ा थाने में एसीबी की कार्रवाई देर रात तक जारी है.
एसीबी उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि गुरुवार को कुछ ट्रक चालकों ने आकर रिपोर्ट दी कि वे दिल्ली से मुंबई के बीच चलते है. इस बीच उदयपुर से डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर के बीच परिवहन विभाग की ओर से अवैध वसूली की जाती है. इस पर एसीबी के डीएसपी हेरंब जोशी के नेतृत्व में एक टीम तीनों ट्रक चालकों के साथ हाइवे पर निकली.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में अंतराज्यीय चोर गैंग गिरफ्तार, यूपी के मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
तीनों ट्रक में एसीबी के एक-एक सिपाही को 200-200 रुपए देकर बैठाया गया. ट्रक डूंगरपुर में बोखला घांटी पर पंहुचे तो यहां हाइवे पर खड़े होकर परिवहन विभाग की टीम अवैध वसूली कर रही थी. परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर और गार्ड ने 2 ट्रक चालकों से 200-200 रुपये ले लिए. इसके बाद पीछे से आ रही एसीबी के डीएसपी हेरंब जोशी ने वसूली कर रहे परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद तौसिफ, गार्ड बंशीलाल, निजी चालक राकेश मीणा को हिरासत में ले लिया. जबकि एसीबी की कार्रवाई होते ही परिवहन विभाग का गार्ड इशाक मोहम्मद मौके से फरार हो गया.
इसके बाद एसीबी की टीम ने गार्ड की तलाशी ली तो ट्रक चालकों से वसूले गए 200-200 रुपये बरामद कर लिए. एसीबी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कुल 1 लाख 11 हजार 400 रुपए की राशि बरामद की है. इसमे से कुछ राशि वाहन चालकों से जुर्माना के रूप में लेना बताया गया है. फिलहाल, एसीबी की टीम पकड़े गए परिवहन विभाग के एसआई, गार्ड और चालक को लेकर बिछीवाड़ा थाने में कार्रवाई कर रही है.