डूंगरपुर. जिले के चितरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो युवक और एक युवती झाड़ियों के बीच बिना मुंडेर के कुएं में गिर गए. हादसे में एक युवक को बचा लिया गया, जबकि एक युवती के शव को बाहर निकाल लिया गया है और युवक का कोई पता नहीं चल सका है, जिसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार जोगपुर गांव निवासी जयंतीलाल और लक्ष्मण भगोरा और चितरी निवासी गीता बामणिया रात को गरबा खेलने के लिए गए थे. मंगलवार सुबह दोनों युवक गीता को छोड़ने उसके घर जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने तीनों को एक साथ देख लिया, जिस कारण डर से तीनों भागने लगे और सड़क किनारे झाड़ियों में बने बिना मुंडेर के कुएं में गिर गए.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी : बांसवाड़ा स्थित देवी नंदिनी के मंदिर से जुड़ा है द्वापर युग का रहस्य
बता दें कि घटना में लक्ष्मण भगोरा पानी से बाहर निकल गया. वहीं, गीता और जयंतीलाल पानी में डूब गए. सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसके साथ ही चितरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से गीता का शव पानी से बाहर निकाल लिया है. जबकि, जयंतीलाल की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस मोटर लगाकर कुए से पानी निकलवा रही है और खोजबीन का काम चल रहा है.