डूंगरपुर. कोराना संक्रमण वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में विवाह, धार्मिक आयोजन आदि पर रोक लगी हुई है. लेकिन सरकार ने इन आयोजनों में कम लोगों की मौजूदगी पर आयोजन करने की स्वीकृति प्रदान की है. जिसके चलते डूंगरपुर जिले में जिला प्रशासन की स्वीकृति से एक वर-वधु शनिवार को विवाह बन्धन में सात फेरे लेकर जीवन साथी बने.
जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर थाणा निवासी बाबुलाल यादव के पुत्र संजय यादव का विवाह माथुगामडा निवासी कचरू यादव की पुत्री संगीता यादव के साथ करीब तीन वर्ष पहले तय हुआ था. तीन वर्ष के बीच परिवारिक समस्या के चलते विवाह सम्पन्न नहीं हो सका था. दोनों परिवारजनों ने मिलकर कोरोना वायरस आने के कुछ दिनो पहले ही शादी तैयारी कर ली थी, किन्तु इसके बीच में कोरोना महामारी का प्रकोप के चलते शादी होना सम्भव नहीं था. जिसके चलते वर-वधु दोनों पक्ष में मायूसी छा गई.
यह भी पढे़ं- खाकी ने निभाया फर्ज, SHO ने पुलिस जीप से प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल
इसके बाद दोनों परिवार के सदस्यों ने जिला कलेक्टर कानाराम से निवेदन करते हुए उनकी समस्या से अवगत कराया. प्रशासन ने दोनों परिवार की तकलीफ को देखते हुए 2 मई के दिन विवाह की स्वीकृति दी गई. शनिवार को शुभ मुहूर्त में माथुगामड़ा में वधूपक्ष के निवास पर वर-वधु मंगल फेरे लेते हुए जीवनसाथी बने.