ETV Bharat / state

Accident in Dungarpur: दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत, महिला और बच्ची घायल

डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो बाइक्स में आमने-सामने की ​भिड़ंत हो (bikes collided with each other in Dungarpur) गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. एक महिला और बच्ची घायल हुए हैं.

two died in road accident in Dungarpur as bikes bikes collided with each other
Accident in Dungarpur: दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत, महिला और बच्ची घायल
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:56 PM IST

डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिछीवाड़ा रोड पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक पर सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक महिला और उसकी बेटी घायल हो गए. अहमदाबाद में मजदूरी करने वाली महिला, उसका पति और बेटी मकर संक्रांति मनाने घर जा रहे थे.

कोतवाली थाना सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि बिछीवाड़ा रोड पर बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास एक्सीडेंट हुआ है. एक्सीडेंट में घायल रानी पत्नी रमेश कनिपा ने बताया कि वह अपने पति रमेश (42) पुत्र शंकर कनिपा, बेटी अंता कनिपा गुजरात के अहमदाबद में मजदूरी करते हैं. मकर संक्रांति मनाने के लिए वे तीनों दोपहर के समय बाइक पर घर आने के लिए निकले थे. पति रमेश बाइक चला रहा था. 180 किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद घर से 15 किलोमीटर दूर ही थे.

पढ़ें: Accident in Jodhpur: बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 5 की मौत व 32 घायल...सीएम गहलोत ने घायलों से मिलकर जाना हाल

बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास आते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई. एक्सीडेंट इतना तेज था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक पर सवार रमेश उसकी पत्नी रानी और बेटी अंता को गंभीर चोटें आईं. दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक को हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई. 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ें: पीछे से आ रहे कैंटर ने दंपती को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत

अस्पताल में रमेश कनिपा और दूसरी बाइक पर सवार युवक को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने घटना की जानकारी ली है. वहीं दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. दूसरी बाइक पर सवार युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिछीवाड़ा रोड पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक पर सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक महिला और उसकी बेटी घायल हो गए. अहमदाबाद में मजदूरी करने वाली महिला, उसका पति और बेटी मकर संक्रांति मनाने घर जा रहे थे.

कोतवाली थाना सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि बिछीवाड़ा रोड पर बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास एक्सीडेंट हुआ है. एक्सीडेंट में घायल रानी पत्नी रमेश कनिपा ने बताया कि वह अपने पति रमेश (42) पुत्र शंकर कनिपा, बेटी अंता कनिपा गुजरात के अहमदाबद में मजदूरी करते हैं. मकर संक्रांति मनाने के लिए वे तीनों दोपहर के समय बाइक पर घर आने के लिए निकले थे. पति रमेश बाइक चला रहा था. 180 किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद घर से 15 किलोमीटर दूर ही थे.

पढ़ें: Accident in Jodhpur: बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 5 की मौत व 32 घायल...सीएम गहलोत ने घायलों से मिलकर जाना हाल

बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास आते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई. एक्सीडेंट इतना तेज था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक पर सवार रमेश उसकी पत्नी रानी और बेटी अंता को गंभीर चोटें आईं. दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक को हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई. 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ें: पीछे से आ रहे कैंटर ने दंपती को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत

अस्पताल में रमेश कनिपा और दूसरी बाइक पर सवार युवक को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने घटना की जानकारी ली है. वहीं दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. दूसरी बाइक पर सवार युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.