ETV Bharat / state

डूंगरपुर: फैजान ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, प्रेम प्रसंग में हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 नाबालिग निरुद्ध - 1 minor barred

डूंगरपुर के फैजान ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया है.

हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, Faizan Blind Murder Case Revealed
फैजान ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 11:00 PM IST

डूंगरपुर. जिले की धम्बोला थाना ने फैजान ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

फैजान ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

धम्बोला थाने के सीआई दलपतसिंह ने बताया की 24 मार्च को पीठ तालाब में एक युवक के पैर व कमर पर पत्थर बंधा हुआ शव मिला था. मृतक की पहचान सीमलवाडा निवासी फैजान के रूप में की गई थी. मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अलग-अलग एंगल से जांच शुरू की. पुलिस ने मामले में सीमलवाडा निवासी शहजाद खेराडा और गेलन निवासी मणिलाल को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है.

पढ़ें: कोटा: सिगरेट न देने पर बुजुर्ग दुकानदार को पीटी, गल्ले से 5000 रुपए और मोबाइल भी छीना

वारदात का मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक जिसने घटना के बाद विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था. वह जिला अस्पताल में भर्ती है, जिसके चलते उसकी गिरफ़्तारी शेष है और पुलिस की निगरानी में उसका इलाज करवाया जा रहा है. सीआई दलपतसिंह ने बताया की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया की मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक ने मर्डर की पूरी योजना बनाई थी और अन्य साथियो के सहयोग से 23 मार्च को फैजान की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसका शव पीठ तालाब में फेंक दिया था. इसके बाद दूसरे दिन शव मिला था. इधर पूछताछ में प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या करना सामने आया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई खुलासे की संभावना है.

डूंगरपुर. जिले की धम्बोला थाना ने फैजान ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

फैजान ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

धम्बोला थाने के सीआई दलपतसिंह ने बताया की 24 मार्च को पीठ तालाब में एक युवक के पैर व कमर पर पत्थर बंधा हुआ शव मिला था. मृतक की पहचान सीमलवाडा निवासी फैजान के रूप में की गई थी. मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अलग-अलग एंगल से जांच शुरू की. पुलिस ने मामले में सीमलवाडा निवासी शहजाद खेराडा और गेलन निवासी मणिलाल को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है.

पढ़ें: कोटा: सिगरेट न देने पर बुजुर्ग दुकानदार को पीटी, गल्ले से 5000 रुपए और मोबाइल भी छीना

वारदात का मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक जिसने घटना के बाद विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था. वह जिला अस्पताल में भर्ती है, जिसके चलते उसकी गिरफ़्तारी शेष है और पुलिस की निगरानी में उसका इलाज करवाया जा रहा है. सीआई दलपतसिंह ने बताया की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया की मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक ने मर्डर की पूरी योजना बनाई थी और अन्य साथियो के सहयोग से 23 मार्च को फैजान की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसका शव पीठ तालाब में फेंक दिया था. इसके बाद दूसरे दिन शव मिला था. इधर पूछताछ में प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या करना सामने आया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई खुलासे की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.