डूंगरपुर. शहर के व्यस्ततम तहसील चौराहा पर स्थित ट्रांसपोर्ट गोदाम से निकलते ही एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए. हादसे में सड़क किनारे पार्किंग में खड़े 2 ऑटो सहित केबिन क्षतिग्रस्त हो गए. ऑटो ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
घटना के बाद कुछ देर जाम की स्थिति बन गई. जिसे पुलिस ने खुलवाया. शहर में तहसील चौराहा पर स्थित ट्रांसपोर्ट गोदाम से एक ट्रक सामान भरकर निकला और मुख्य मार्ग पर आया. उसी समय अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक बेकाबू हो गया. सड़क किनारे पार्किंग में खड़े एक ऑटो से जा टकराया. बेकाबू ट्रक को आता देख ऑटो के अंदर बैठा ऑटो चालक दिनेश हिरात ऑटो छोड़कर भाग गया.
पढ़ेंः LPG Leakage In Sriganganagar: फोरलेन पर LPG से भरा टैंकर, हो रहा गैस रिसाव
वहीं ट्रक की टक्कर से कतार में खड़ा दूसरा ऑटो और उसके पीछे लगे हुए 3 केबिन सहित एक नाई की एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हीं ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया. देखते ही देखते तहसील चौराहा से अहमदाबाद जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया. ट्रैफिक और कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले ट्रैफिक को डायवर्ट किया. वहीं क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात को पुनः सुचारु किया गया. फिलहाल किसी भी पीड़ित ने पुलिस में शिकायत नहीं की है.