डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने दोवड़ा थाना क्षेत्र में गीली लकड़ियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में भारी मात्रा में गीली लकड़ियों को गुजरात तस्करी कर ले जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक के चालक सहित 2 जनों को हिरासत में लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि अवैध गीली लकड़ियों से भरा ट्रक बनकोडा की ओर से गुजरात जा रहा है. इस पर डीएसटी प्रभारी दिलीपदान के निर्देशन में हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, मानशंकर, मुकेश, यशपाल, पंकज की टीम ने दोवड़ा थाना क्षेत्र के पुनाली घाटा में अलसुबह करीब 5 बजे नाकाबंदी कर दी.
इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार एक ट्रक को आते देख रूकवाकर तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में हरे पेड़ो को काटकर गीली लकड़ियां भरी हुई थी. चालक लकड़ियों के परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. डीएसटी ने गीली लकड़ियों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि चालक प्रवीण सिंह चौहान निवासी करवा छपनिया और खलासी रमेश मीणा निवासी गामड़ा पाल उदयपुर को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने ट्रक और दोनों आरोपियों को दोवड़ा थाना पुलिस को सौंप दिया है. बताया जा रहा है उदयपुर के सलूम्बर क्षेत्र से पेड़ो को काटकर गुजरात तस्करी किया जा रहा था. आपको बता दे कि कोरोना महामारी में देश ऑक्सीजन की कमी झेल रहा है और लकड़ी माफिया पेड़ो को काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है.