डूंगरपुर. जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को बिछीवाड़ा थाना पुलिस को सफलता मिली है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक ट्रक से लाखों रुपए की शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया, कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद नेशनल हाइवे 8 पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान उदयपुर की तरफ से आते हुए एक मिनी ट्रक को रोककर पूछताछ की गई तो चालक सब्जियां खाली करना बताया, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से तलाशी के दौरान मिनी ट्रक में सब्जी के खाली कैरेट भरे हुए थे और उसी के पीछे अवैध शराब भरी हुई थी, जिस पर पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- 60 साल में जो कोई नहीं कर सका, उसे PM मोदी ने 1 साल में करके दिखाया : अजमेर सांसद
परमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक से राजस्थान निर्मित 90 कार्टन अवैध शराब जब्त कर लिया है. वहीं, जब्त की गई शराब की बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक प्रकाश सुथार को गिरफ्तार कर लिया है, जो उदयपुर के फतेहनगर का रहने वाला है.
प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालक ने शराब के कार्टन को उदयपुर से भरकर गुजरात ले जाना बताया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि शराब तस्कर लॉकडाउन के दौरान भी शराब तस्करी से बाज नहीं आए हैं. लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 1.50 करोड़ रुपए की शराब पकड़ी थी, साथ ही कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया था.