डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने हरियाणा निर्मित 20 लाख रुपए की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. शराब गुजरात ले जाई जा रही थी, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
पढे़ं: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, तस्कर से बरामद किया 1225 ग्राम सोना
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि उन्हें मुखबीर से सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा एक ट्रक उदयपुर की ओर से गुजरात जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रक से अवैध शराब बरामद की. पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की तो वह पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दे सका तो पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो भारी मात्रा में अवैध शराब के कार्टून बरामद हुए.
चालक के पास शराब परिवहन के कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे, जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक से पुलिस ने 280 कार्टून बरामद किए हैं जिनकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. गुजरात में शराब पर पाबंदी है, जिसके चलते अवैध रूप से शराब तस्करी का एक बड़ा व्यापार गुजरात में होता है.