डूंगरपुर. आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में हजारों जनजाति विद्यार्थियों की सालभर से छात्रवृत्ति अटकी हुई है. जिसका कारण आवेदन देते उनमें छोड़ी गई कमियां है. साथ ही कई विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति इसलिए नहीं मिली है क्योंकि कॉलेज स्तर पर ही उनके आवेदन पेंडिंग है. वहीं विद्यार्थी बकाया छात्रवृत्ति के लिए विभागों के चक्कर काट रहे है.
जिले में पिछले सत्र 2018-19 में अध्ययनरत साढ़े 3 हजार से ज्यादा जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. जबकि नया शैक्षणिक सत्र भी आधे से ज्यादा बीत चुका है. ऐसे में विद्यार्थी बकाया छात्रवृत्ति के लिए संबंधित विभाग के चक्कर काट रहे है. वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि कई बार इस बारे में कॉलेज और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है. लेकिन छात्रवृत्ति मिलने से देरी से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है.
ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः राजधानी में औसतन रोजाना एक नाबालिग हो रही दरिंदगी का शिकार
आवेदन में कमी के कारण हो रही पेरशानी
समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में वर्ष 2018-19 में कुल 21 हजार 772 एसटी विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसमे से 16 हजार165 विद्यार्थियों को 22 करोड़ 17 लाख 96 हजार 354 रुपये की छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया है. लेकिन इसमें से संबंधित कॉलेज स्तर पर ही 67 आवेदन खारिज कर दिए गए. वहीं 1836 आवेदनों में कमियां होने के कारण आक्षेप लगा दिया गया. इसके अलावा कॉलेज स्तर पर 237 आवेदन अब तक पेंडिंग है.
ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : 33 प्रतिशत आरक्षण... फिर भी अजमेर पुलिस बेड़े में महिलाओं की भागीदारी महज 1 फीसदी
साथ ही प्राप्त आवेदन पर समाज कल्याण विभाग के संबंधित वेरिफायर की ओर से 28 आवेदन में कमियां निकाली गई और 48 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया. वहीं आखरी स्तर पर जांच के दौरान विभाग ने 1865 आवेदनों में कई कमियां निकाली. जिसमें विद्यार्थियों की ओर सही बैंक और अन्य कई जानकारियां सही नहीं देने के कारण आक्षेप लगाकर वापस भेजे गए. 193 आवेदन विभाग स्तर पर पेंडिंग चल रहे है. ऐसे में कॉलेज और विभाग स्तर पर साढ़े 3 हजार से ज्यादा आवेदनों कमियों के कारण वापस लौटाए गए है. लेकिन इन आवेदनों में कमियों को अब तक पूरा नहीं किया गया है जिस कारण उन्हें छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है.
इस सत्र में छात्रवृत्ति वितरण के हाल
समाज कल्याण विभाग के अनुसार इस शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए अब तक 23 हजार 634 एसटी वर्ग के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. प्राम्भिक जांच में ही कॉलेज व विभाग स्तर पर 113 आवेदन को खारिज कर दिया गया है. इसके अलावा कॉलेज स्तर पर 6 हजार 813 आवेदनों में आक्षेप लगाएं है. वहीं 9 हजार 409 आवेदन कॉलेज में पेंडिंग है. विभाग की ओर से जांच में 889 आवेदनों में कमियां निकालकर उन आवेदन को लौटा दिया है. साथ ही 5 हजार 9 आवेदन पेंडिंग है. वहीं करीब एक हजार विद्यार्थियों को अब तक 40 लाख की छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा चुका है.