डूंगरपुर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बस सवारिया लेकर गुजरात की ओर जा रही थी. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर भारी बारिश के बीच लेहणा घाटी में बस अनियंत्रित हो गई. बस हाईवे पर (Bus Overturned in Dungarpur) पलट गई, लेकिन खाई में गिरने से बच गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यात्रियों के हाथ, पैर, सिर और शरीर पर कई जगह पर चोटें आईं.
लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर हाईवे से गुजर रहे लोग दौड़कर आए और बस में से फंसे लोगों को निकालने लगे. वहीं, रतनपुर चौकी से हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कुणाल पंड्या मौके पर पहुंचे. बिछीवाड़ा थाने से एएसआई प्रभुलाल, हेड कांस्टेबल तुलसीराम ने घायलों को एक एक कर बाहर निकाला और बिछीवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. हादसे में एक बच्ची समेत (Three People of Madhya Pradesh Died) तीन लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें : Khatushyamji Big News : मासिक मेले में मची भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत
मरने वालों में एक व्यक्ति की पहचान (Accident in Dungarpur Rajasthan) कल्याण सिंह पुत्र जगराम निवासी इंदौरी जिला भिंड एमपी के रूप में की गई है, जबकि एक बच्ची और युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस फिलहाल उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है. पुलिस तीनों ही शवों को डूंगरपुर हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, हादसे में घायल करीब एक दर्जन यात्रियों का बिछीवाड़ा व डूंगरपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें : Accident in Dungarpur: लेहणा घाटी में बस पलटी, 12 से ज्यादा सवारी घायल