डूंगरपुर. शहर में बिजली गुल होने पर डिस्कॉम के एईएन को फोन कर धमकियां देने और फिर ऑफिस में आकर हंगामा करने के मामले में डिस्कॉम अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल शुक्रवार रात करीब 10 बजे डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में फाल्ट होने के कारण बिजली गुल हो गई. इस पर सूर्यवीर सिंह राठौड़ नाम के व्यक्ति ने डिस्कॉम के कनिष्क अभियंता यशराज चौबीसा को बार-बार फोन कर धमकियां दी. उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने तक की धमकियां दी. इसके कुछ समय बाद ही करीब 50 लोग कार्यालय सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम के डूंगरपुर ऑफिस पर स्थित कंट्रोल रूम पर आ गए.
बड़ी संख्या में आए लोग कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए, लेकिन कर्मचारियों ने जैसे-तैसे कर अपनी जान बचाई. इसके बाद शनिवार को बिजली डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारी कोतवाली थाने पंहुचे. जहां सूर्यवीर सिंह राठौड़ सहित अन्य के खिलाफ गाली-गलौच करने और मारपीट पर उतारू होने की रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पूर्व में घटना के आरोपी अब तक फरार, कर्मचारियों में आक्रोश
डिस्कॉम के एईएन हर्षद पंचाल ने बताया कि पूर्व में भी बिजली कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच, मारपीट और धमकियां देने की घटना हो चुकी है. जिसकी रिपोर्ट भी 30 अप्रैल को कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी. लेकिन मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. एईएन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है और बदमाश खुले आम घूम रहे है. जबकि कर्मचारियों में अभी भय व्याप्त है.