ETV Bharat / state

डूंगरपुर: छत पर सो रहे था परिवार, नीच चोरों ने पूरा घर दिया साफ - Ramsagada police station area

जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के गामडी अहाडा गांव में चोरों ने एक साथ 5 मकानों को निशाना बनाया है. हालांकि उनकी यह योजना नाकार रही और 5 में से सिर्फ एक ही मकान में चोरी कर पाए. इस दौरान एक मकान से चोर करीब पौने दो लाख रूपए नकद, चार तौला सोना और एक बाइक चोरी करके ले गए.

राजस्थान न्यूज, dungarpur news
डूंगरपुर में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:50 PM IST

डूंगरपुर. जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के गामडी अहाडा गांव में बीती रात चोरो ने 5 मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गनीमत रही की चोर 5 में से सिर्फ एक ही मकान को निशाना बना पाए. चोर इस दौरान एक मकान से चोर करीब पौने दो लाख रूपए नकद, चार तौला सोना और एक बाइक चोरी करके ले गए. बाकी के 4 मकानों में चोरी की कोई भी वारदात को अंजाम नहीं दे सके.

डूंगरपुर में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

चोरी के समय घर के लोग छत पर थे सोए

चोरों ने जिस मकान को निशाना बनाया वहां से करीब 2 लाख रूपए कैश, साढ़े चार तोला सोने के आभूषण और एक बाइक चुरा ले गए. जिस समय चोर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय परिवार के सभी लोग घर की छत पर सो रहे थे. घटना के वक्त दीपक जैन और उसका परिवार घर की छत पर सो रहा था और उन्हें इस चोरी की भनक तक नहीं लगी. जब परिवार के सदस्यों ने रविवार की सुबह उठकर घर के अंदर का महौल देखा तो हैरान रह गए. चोरी की इस वारदात से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है.

पढ़ें- अजमेर: दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लगाई सेंध, 4 लाख के जेवर पार

लोगों ने की चोरी का खुलासा करने की मांग

सूचना पर मौके पर पहुंची रामसागड़ा थाना पुलिस के थानाधिकारी अरुण खांट ने बताया की शनिवार की रात चोरों ने गामड़ी अहाडा गांव में दीपक जैन के मकान सहित 4 अन्य मकानों को निशाना बनाया था. इस घटना में चोर बाकी के चार मकानों में चोरी करने के इरादे से ही गए थे, लेकिन नाकाम रहे. बस दीपक जैन के मकान में चोरी करने में कामयाब रहे और वहां से एक लाख 90 हजार रुपए नकद, साढ़े चार तौला सोने के आभूषण और एक बाइक चुरा कर ले गए. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया और पुलिस से इस चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की है. पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के गामडी अहाडा गांव में बीती रात चोरो ने 5 मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गनीमत रही की चोर 5 में से सिर्फ एक ही मकान को निशाना बना पाए. चोर इस दौरान एक मकान से चोर करीब पौने दो लाख रूपए नकद, चार तौला सोना और एक बाइक चोरी करके ले गए. बाकी के 4 मकानों में चोरी की कोई भी वारदात को अंजाम नहीं दे सके.

डूंगरपुर में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

चोरी के समय घर के लोग छत पर थे सोए

चोरों ने जिस मकान को निशाना बनाया वहां से करीब 2 लाख रूपए कैश, साढ़े चार तोला सोने के आभूषण और एक बाइक चुरा ले गए. जिस समय चोर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय परिवार के सभी लोग घर की छत पर सो रहे थे. घटना के वक्त दीपक जैन और उसका परिवार घर की छत पर सो रहा था और उन्हें इस चोरी की भनक तक नहीं लगी. जब परिवार के सदस्यों ने रविवार की सुबह उठकर घर के अंदर का महौल देखा तो हैरान रह गए. चोरी की इस वारदात से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है.

पढ़ें- अजमेर: दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लगाई सेंध, 4 लाख के जेवर पार

लोगों ने की चोरी का खुलासा करने की मांग

सूचना पर मौके पर पहुंची रामसागड़ा थाना पुलिस के थानाधिकारी अरुण खांट ने बताया की शनिवार की रात चोरों ने गामड़ी अहाडा गांव में दीपक जैन के मकान सहित 4 अन्य मकानों को निशाना बनाया था. इस घटना में चोर बाकी के चार मकानों में चोरी करने के इरादे से ही गए थे, लेकिन नाकाम रहे. बस दीपक जैन के मकान में चोरी करने में कामयाब रहे और वहां से एक लाख 90 हजार रुपए नकद, साढ़े चार तौला सोने के आभूषण और एक बाइक चुरा कर ले गए. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया और पुलिस से इस चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की है. पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.