डूंगरपुर. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश में 2 चरण पूरे हो चुके हैं. जिसमें अब तक फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाया गया है. बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मार्च से शुरू होने वाला है और इसे लेकर सरकार व प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि तीसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के साथ-साथ 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भी शामिल किया गया है.
साथ ही कहा कि अब सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सभी व्यवस्थाओं की सुचारू मॉनिटरिंग करें. साथ ही जिन लोगों को प्रथम डोज लग गई है, उन्हें दूसरी डोज नियत समय पर लगना सुनिश्चित करें. मुख्य सचिव शनिवार को शासन सचिवालय में कोविड वैक्सीनेशन के एक मार्च से शुरू होने वाले तीसरे फेज की तैयारियों संबंधित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) के माध्यम से जानकारी ली.
इसमें जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, एसपी सुधीर जोशी, सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर जल्द से जल्द प्राइवेट अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन का कार्य करने और प्रशिक्षण का काम भी समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दो फेज में हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन पर फोकस किया गया था. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में जहां 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. वहीं 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों को भी शामिल किया जा रहा है.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, भुवनेश शर्मा बने अध्यक्ष
ऐसी 20 बीमारियों को चिह्वित भी किया गया है. उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2022 को निर्धारित आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए पात्र होंगे. मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक सभी टीके सरकार की ओर से निःशुल्क लगाए गए हैं. तीसरे चरण में प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया जाएगा, जहां सशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, सरकारी चिकित्सालयों में पहले की तरह ही निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे.